>>>>> Welcome to ANMOL BLOGS >>>>> This Website is best viewed in latest version of Google Chrome Browser >>>>> Low Investment Business Ideas: कम लागत में शुरू करें अपना बिज़नेस, होगी पहले दिन से तगड़ी कमाई

Subscribe Us

Header Ads

Low Investment Business Ideas: कम लागत में शुरू करें अपना बिज़नेस, होगी पहले दिन से तगड़ी कमाई

आज के दौर में जिस प्रकार से नौकरी के लिए कंपटीशन बढ़ गया है वैसे में नौकरी पाना उतना संभव नहीं है जितना लोगों को दिखाई पड़ता है। इसलिए अधिकांश युवाओं का रुझान आज की तारीख में बिजनेस की तरफ हो रहा है इसके अलावा कई ऐसे लोग भी हैं जो नौकरी छोड़कर अपना खुद का Business शुरू करना चाहते हैं।

 

लेकिन उनको समझ में नहीं रहा है कि वो कौन सा Business शुरू करें जिसमें Investment कम करना पड़े और वह बिजनेस आइडिया भी बेहतरीन हो तो फ्रेंड अगर आप भी अपना खुद का Business शुरू करना चाहते हैं तो आज के इस आर्टिकल में ऐसे Business Ideas के बारे में बताएंगे।

 

जिसमें आपको पैसे बहुत ही कम निवेश (Investment) करने पड़ेंगे अब आपके मन में सवाल आएगा कि आखिर कौन से बिजनेस आइडिया है जिसमें आपको पैसे बहोत कम लगाने पड़ेंगे अगर आप इनके बारे में जानना चाहते हैं तो आप इस पोस्ट Low Investment Business Ideas (कम खर्च में शुरू करें नए बिजनेस) को आखिरी तक जरूर पढ़े।

 

Low Investment Business Ideas: कम लागत में शुरू करें अपना बिज़नेस, होगी पहले दिन से तगड़ी कमाई

कम पैसे में शुरू किए जाने वाले बिजनेस (Small Business Ideas in Hindi)

आज के दौर में भी आप कम निवेश (Low Investment) में भी अपना खुद का Business शुरू कर सकते हैं। नीचे मैं आपको कुछ ऐसे ही बेहतरीन बिजनेस आइडिया के बारे में बताऊंगा जिसकी शुरुआत आप कम पैसे में भी कर सकते हैं तो चलिए जानते है।

 

फोटो स्टूडियो का बिजनेस

अगर आपके पास Photography करने का अनुभव या सर्टिफिकेट है तो आप Photo Studio खोल सकते हैं इस प्रकार के Business में पैसे भी बहुत ही कम निवेश करने पड़ते हैं और मुनाफा भी ज्यादा होता है इसकी प्रमुख वजह ये है कि शादी समारोह हो या किसी प्रकार का कोई भी फंक्शन में वहां पर Photography की जरूरत पड़ती है।

 

ऐसे में आप अपने दुकान में एक, दो लोगों को काम पर भी रख सकते हैं और उसके माध्यम से आप फोटो स्टूडियो का बिजनेस संचालित कर महीने में अच्छा-खासा मुनाफा कमा सकते हैं। फ्रेंड्स इसके अलावा आप किसी भी वस्तु या शहर इत्यादि का सुंदर सा फोटोग्राफ खींचकर उसे ऑनलाइन प्लेटफार्म पर सेल कर सकते हैं आज की तारीख में कई ऐसे प्लेटफार्म है जहां पर आप फोटो अपलोड कर उसे बेचकर भी पैसे कमा सकते है। 

 

पॉप कॉर्न बनाने का बिजनेस

जब भी आप अपने दोस्तों के साथ मूवी देखने के लिए जाते हैं तो वहां पर पॉपकॉर्न आप जरूर खरीदते होंगे। ऐसे में अगर आप कम पैसे में Business शुरू करने के बारे में सोच रहे हैं तो आप popcorn बनाने का Business शुरू कर सकते हैं इस प्रकार के बिजनेस में पूंजी भी बहुत कम लगती है और इसमें मुनाफा भी ज्यादा होता है।

 

Also Read - Paytm Se PaiseKaise Kamaye Hindi me 

 

इसके अलावा अगर आप ग्रामीण क्षेत्र (Rural Area) में जाते हैं तो ये बिजनेस आपके लिए काफी बेहतरीन साबित होगा। इसकी प्रमुख वजह है कि Rural Area में मक्का की खेती सबसे अधिक होती है और पॉपकॉर्न मक्का से ही बनाया जाता है।

 

ऐसे में आपको कच्चा माल काफी सस्ते में मिल जाएंगे। और आप उससे पॉपकॉर्न बनाकर अच्छी तरह से पैकिंग कर उसे आप शहर में दे सकते हैं इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रो में भी इसकी मांग (Demand) आज के दिनों में काफी तेजी के साथ बढ़ रही है इसलिए पॉपकॉर्न का Business आज के समय में एक बेहतरीन बिजनेस आइडिया है।

 

रजाई गद्दे एवं तकिये बनाने का बिजनेस

रजाई, गद्दे एवं तकिए सभी घरों में आपको दिखाई परते होंगे और इसकी जरूरत भी सभी व्यक्ति को होती है ऐसे में फ़रिनेड्स अगर आप कम पैसे में Business शुरू करने के बारे में सोच रहे हैं तो आप रजाई गद्दे एवं तकिए का बिज़नेस शुरू कर सकते हैं इस Business की डिमांड हमेशा बनी रहती है।

 

हालाकी रजाई की सबसे अधिक मांग ठंढी में होती है लेकिन गद्दे और तकिए गर्मी में भी लोगों के द्वारा बनवायें जाते हैं इसके अलावा शादी के वक्त लोगों के द्वारा रजाई गद्दे एवं तकिए बनाए जाते हैं इसलिए इसकी डिमांड उस समय सबसे ज्यादा बढ़ जाएगी और आप उस समय पैसे भी अधिक कमा पाएंगे।

 

Low Investment Business Ideas in Hindi  

 

पेपर प्लेट और कप बनाने का बिजनेस

पेपर प्लेट और कप बनाने का Business आज की डेट में डिमांडिंग और एवरग्रीन बिजनेस है इस Business की डिमांड सालों साल रहेगी इसकी प्रमुख वजह ये है कि आप किसी भी चाय की दुकान या होटल में जाते हैं तो वहां पर आपको खाने की चीजें पेपर की प्लेट में और चाय कप में दिया जाता है इसलिए अगर आप भी कम पैसे में Business शुरू करने के बारे में सोच रहे हैं तो आप पेपर प्लेट और कप बनाने का रोजगार शुरू कर सकते हैं।

 

होम ट्यूशन का बिजनेस करके

अगर आपके पास कोई स्पेशल डिग्री है या आपका किसी एक विषय (Subject) में कमांड है तो आप होम ट्यूशन (Home Tuition) का बिजनेस शुरू कर आप हर महीने अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं और इसमें सबसे बड़ी बात है कि इस Business को शुरू करने में निवेश बहोत ही कम करना पड़ता है अगर आपके पास खुद का घर है तो आप अपने घर से ही होम ट्यूशन का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं।

 

मोमबत्ती बनाने का बिजनेस

दोस्तों अगर आप भी कम पैसे में बिजनेस शुरू करने के बारे में सोच रहे हैं तो आप मोमबत्ती का बिज़नेस शुरू कर सकते हैं इस प्रकार के Business में पैसे बहुत ही कम Invest करने पड़ेंगे और मुनाफा का जहां तक सवाल है तो मुनाफा भी आपको अच्छा खासा इस व्यवसाय में प्राप्त होगा।

 

मोबाइल रिपेयरिंग का बिज़नेस

आज के जमाने में हर एक व्यक्ति मोबाइल फ़ोन का इस्तेमाल करता है। और मोबाइल फ़ोन जैसे Electronic Gadget में कोई ना कोई खराबी जरूर आती रहती है। ऐसे में अगर आप Mobile से संबंधित मोबाइल रिपेयरिंग का Business शुरू कर सकते हैं इस बिज़नेस में पैसे बहुत ही कम आपको निवेश करने पड़ेंगे और आप प्रतिदिन अच्छा खासा पैसा यहां से कमा सकते हैं।

 

यह भी पढ़े - फेसबुक से पैसे कमाने का तरीका

 

किराना की दुकान का बिज़नेस

किराना की दुकान का बिज़नेस शुरू कर आप महीने में अच्छा-खासा पैसा कमा सकते हैं और इस Business में पैसे भी कम इन्वेस्ट करने पड़ते हैं अभी के समय में दैनिक दिनचर्या के चीजों को खरीदना प्रत्येक व्यक्ति की आवश्यकता है इसके बिना किसी भी व्यक्ति का घर नहीं चल सकता है।

 

ऐसे में अगर आप किराने की दुकान खोल लेते हैं तो आप यहां पर अच्छा खासा मुनाफा भी कमा पाएंगे और इस Business की डिमांड हमेशा बनी रहती है इस बिज़नेस की शुरुआत आप ग्रामीण, शहर या किसी भी स्थान में कर सकते हैं सभी जगह इस Business को संचालित करना काफी सुविधाजनक और आसान है।

 

शादी और समारोह में खाना बनाना

भारत एक विशाल देश है और यहां पर आए दिन शादी या किसी प्रकार का समारोह (function) आयोजित होते ही रहता है। इस तरह के function में खाना बनाने वाले लोगों की जरूरत पड़ती है ऐसे में आप खाना बनाने का Business शुरू कर सकते हैं इसके लिए आपको तीन-चार लोगों की जरूरत पड़ेगी जो स्वादिष्ट खाना बनाना जानता हो और उसके बाद आप अपनी एक छोटी सी कंपनी बना ले और शादी और समारोह में खाना बनाने का ठेका (Contract) ले और Contract को पूरा कर उसके बदले में पैसे ले ले।

 

सब्जी और फल का दुकान खोलकर

सब्जी और फल दोनों की मांग प्रत्येक घर में होती है विशेष तौर पर सब्जी लोगों की जरूरत है और इसके बिना आप का खाद्य पदार्थ पूरा नहीं होगा ऐसे में अगर आप सब्जी या फल का दुकान खोलते हैं तो आपको अच्छा खासा मुनाफा प्राप्त होगा और इस प्रकार के Business की शुरुआत छोटे से पूंजी के द्वारा आप कर सकते हैं। 

 

चिप्स बनाने का बिजनेस करके

चिप्स छोटे बच्चों को सबसे अधिक पसंद किया जाता है इसके अलावा बड़े लोग भी चिप्स खाते हैं ऐसे में चिप्स की मांग (Demand) आज की तारीख में भारत में सबसे अधिक है इसलिए आप चिप्स बनाने का Business शुरू कर सकते हैं और इस प्रकार के बिज़नेस को शुरू करने के लिए कम पैसे निवेश कम करने पड़ते हैं।

 

और चाहे तो आप अपने घर से चिप्स बनाने का Business शुरू कर सकते हैं और इसके लिए केवल आपको अपने घर में चिप्स बनाने की मशीन लगानी होगी और आप चिप्स बनाकर उसे लोकल मार्केट में आपूर्ति (Supply) कर सकते हैं।

 

सोशल मीडिया एक्सपर्ट का बिजनेस

सोशल मीडिया एक्सपर्ट का मतलब होता है वैसे व्यक्ति जो social media पर पोस्ट करने में माहिर हो और जिसके पोस्ट लोगों के द्वारा सबसे अधिक लाइक और वह पोस्ट पसंद किए जाते हैं ऐसे में अगर आपको सोशल मीडिया पर लिखने का अनुभव है तो आप सोशल मीडिया एक्सपर्ट का बिज़नेस शुरू कर सकते हैं।

 

दोस्तों बड़े-बड़े कंपनियों को social media एक्सपर्ट की जरूरत होती है अपने प्रोडक्ट (Product) का प्रचार प्रसार करने के लिए ऐसे में आप कंपनियों के प्रोडक्ट और उसकी सेवाओ को सोशल मीडिया पर अच्छी तरह से प्रमोशन कर उसके बदले में पैसे ले सकते हैं इस Business की सबसे बड़ी खासियत है कि यहां पर आपको एक भी पैसा अपनी जेब से नहीं लगाना पड़ेगा बिल्कुल मुफ्त में आप इस Business को शुरू कर सकते हैं।

 

FAQ’s – (Low Investment Business Ideas)

Q. बिज़नेस शुरू करने में कितना खर्च सकता है?

Ans - ऊपर मेरे द्वारा बताया गया किसी भी Business को आप 10,000 से लेकर 50,000 रूपये तक की राशि में आप शुरुआत कर सकते है।

 

Q. सबसे ज्यादा प्रॉफिट वाला Business कौन सा है?

Ans - कई सारे Business है जिनमे ज्यादा प्रॉफिट है जैसे - किराना स्टोर, पेपर प्लेट और कप बनाने का बिजनेस, मोबाइल रिपेयरिंग का बिजनेस, अचार और पापड़ बनाने का बिजनेस, बिस्किट बनाने का बिजनेस इत्यादि।

 

निष्कर्ष

उम्मीद करता हूँ आपको ये पोस्ट Low Investment Business Ideas अच्छा और ज्ञानवर्धक लगा होगा, अगर आपके पास पैसे है या आप कम पैसे में एक अच्छे Business की तलाश में है तो आप ऊपर बताये गए किसी एक बिज़नेस की शुरुआत कर आसानी से महीने का अच्छा खासा पैसे कमा सकते है। इस Article को आप अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें, किसी भी प्रकार का सवाल, सुझाव आप कमेंट के माध्यम से हमसे पूछ सकते है।

Post a Comment

0 Comments