जब आप शेयर मार्केट में निवेश करना शुरू करते हैं तो आपको ऐसे - ऐसे शब्द सुनने को मिलते हैं जिनका नाम आप पहली बार सुन रहे होते हैं, कई बार नए निवेशक इन शब्द को इगनोर कर देते हैं लेकिन आपको बता दें कि शेयर मार्केट (Stock Exchange) में इस्तेमाल होने वाला शब्द बहुत ही महत्वपूर्ण होता है. शेयर मार्केट के अंदर इन्हीं में से एक शब्द EPS भी है जिसकी मदद से आप किसी भी शेयर के प्रॉफिट या लॉस का पता कर सकते हैं.
आज के इस आर्टिकल में हम आपको इसी EPS के बारे में बताने वाले हैं, इस आर्टिकल में आपको जानने को मिलेगा कि EPS क्या होता है, EPS Full Form, EPS के प्रकार, EPS की गणना कैसे करते हैं और EPS का उपयोग कहां किया जाता है, यह आर्टिकल हर एक निवेशक तथा शेयर मार्केट के बारे में सीखने वाले लोगों के लिए महत्वपूर्ण हैं, इसलिए EPS को समझने के लिए आप इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़ें.
तो चलिए बिना किसी देरी किये शुरू करते हैं आज का यह आर्टिकल और जानते हैं इसकी शुरुवात से EPS क्या होता है हिंदी में.
शेयर मार्केट में ईपीएस क्या होता है (EPS Kya Hota Hai in Hindi)
शेयर मार्केट में EPS (Earning Per Share) एक ऐसा Ratio (अनुपात) होता है जो बताता है कि किसी कंपनी का एक सामान्य शेयर एक निश्चित समय अवधि में कितना लाभ (Profit) कमा रहा है. यानि कि कंपनी का एक शेयर आपको एक साल में कितना Profit दे रहा है आसान भाषा में इसे ही EPS कहते हैं.
EPS यह बताता है कि कंपनी अपने भंडार (stock) के प्रत्येक शेयर के लिए कितना पैसा कमाती है, साधारण शब्दों में समझे तो कंपनी के कुल Profit में अगर बाँट दिया जाय तो प्रत्येक शेयर के हिस्से में कितना प्रॉफिट आयेगा यही EPS होता है.
किसी कंपनी का EPS (Earning Per Share) जितना अधिक होता है, उसे उतना ही अधिक लाभदायक माना जाता है. बता दू EPS की गणना आमतौर पर प्रत्येक वर्ष में होती है, वही कभी - कभी त्रिमासिक में भी EPS की गणना की जाती है.
ईपीएस का फुल फॉर्म (EPS Full Form in Hindi)
EPS का फुल फॉर्म Earning Per Share होता है और जिसे हिन्दी में प्रति शेयर आय कहा जाता है.
ईपीएस क्या है और इसकी गणना कैसे करें (What is EPS and how to
calculate it)
EPS की गणना कैसे की जाती है? (How is EPS calculated)
प्रति शेयर आय (EPS) की गणना कंपनी के शुद्ध आय में से उसके स्टॉक (stock) में बकाया सामान्य शेयरों से भाग देकर की जाती है. लेकिन इसमें भी कंपनी के शुद्ध आय में से Preferred Dividend यानि की पसंदीदा लाभांश को घटा दिया जाता है. क्योंकि यह लाभांश (Dividend) सामान्य शेयर धारकों को भुगतान नहीं किया जाता है बल्कि जो कंपनी के पसंद (Preference) शेयर धारक हैं उन्हें भुगतान किया जाता है.
EPS की गणना निम्नलिखित सूत्रों के द्वारा की जाती है -
प्रति शेयर आय (EPS) = (Net Income –
Preferred Dividend) / Outstanding Common Shares.
इसे एक उदाहरण से देखते हैं, माना किसी कंपनी का एक वित वर्ष में Net Profit यानि कि शुद्ध आय 11 लाख रूपये है, तथा इसमें से कंपनी ने 1 लाख रूपये अपने Preference शेयर होल्डर को Dividend के रूप में देता है. और साल के अंत में कंपनी के कुल बकाया शेयर 10 हजार है, तो कंपनी का EPS होगा -
(11,00,000 – 1,00,000 / 10,000) = 100
इस कंपनी का EPS 100 रूपये है, इसका मतलब यह है यह कंपनी एक वर्ष में अपने 1 शेयर से 100 रूपये कमाती है. और अगर आपके पास इस कंपनी के 100 शेयर हैं तो आप सालाना इससे 10 हजार की कमाई कर रहे हैं.
EPS के प्रकार (Types of EPS in Hindi)
EPS को मुख्य रूप से दो भागों में बांटा गया है -
Basic EPS
Diluted EPS
तो चलिए इन दोनों को भी अच्छे से समझ लेते हैं.
1. Basic EPS क्या है?
Basic EPS में कम्पनी के Net Income (शुद्ध आय) को उसके बकाया शेयरों (Outstanding shares) से विभाजित कर दिया जाता है, Basic EPS की गणना Company के बकाया Equity Share (इक्विटी शेयर) को ध्यान में रखकर की जाती है. इसमें गणना में केवल सामान्य शेयरों (Common Shares) को शामिल किया जाता है. दोस्तों हमने अभी तक ऊपर इस Article में Basic EPS के बारे में जाना है.
Financial Media में Basic EPS सबसे ज्यादा
Report किया जाने वाला आंकड़ा है, और यह EPS की सबसे सरल परिभाषा भी है.
बेसिक EPS
को निकालने का सूत्र = (शुद्ध आय - पसंदीदा लाभांश) / बकाया सामान्य शेयर.
2. Diluted EPS क्या है?
Diluted EPS में कंपनी के Net Income (शुद्ध आय) को उसके सभी बकाया शेयर जिसमें कि सामान्य शेयर, कर्मचारी स्टॉक विकल्प, पसंदीदा शेयर, वारंट आदि शामिल हैं, से विभाजित कर दिया जाता है. वही Diluted EPS की गणना करने के लिए सभी Common Shares के साथ परिवर्तनीय शेयरों को भी शामिल किया जाता है.
Diluted EPS को निम्नलिखित सूत्रों से निकला जाता है -
Diluted EPS = (शुद्ध आय - पसंदीदा लाभांश) / बकाया सामान्य शेयर + सभी परिवर्तनीय शेयर.
EPS का उपयोग (Uses of EPS in Hindi)
इस पोस्ट को यहां तक पढने पर आप समझ गए होंगें कि शेयर मार्केट (Stock Exchange) में EPS क्या है और EPS की गणना कैसे की जाती है. फ्रेंड्स अब आपके मन में एक सवाल यह भी आ रहा होगा कि EPS का उपयोग आखिर कार कहाँ किया जाता है, तो चलिए इसके बार में भी जान लेते हैं -
- EPS को देखकर ही कंपनियों की आर्थिक स्थिति का आंकलन (Assess) किया जाता है, अगर किसी कंपनी का EPS प्रतिवर्ष बढ़ रहा है तो इसका मतलब है कि कंपनी अच्छा लाभ (Good Profit) कमा रही है.
- कंपनी के पिछले कुछ वर्षों के EPS को देखकर निवेशक (Investor) फैसला कर सकते हैं कि उन्हें कंपनी में निवेश करना चाहिए या नहीं.
- EPS के द्वारा एक ही सेक्टर की अलग - अलग कंपनियों की तुलना की जा सकती है.
- EPS से यह पता चलता है कि किसी Company का एक शेयर कितने की कमाई कर रहा है.
FAQs: EPS Kya Hota Hai in Hindi
शेयर बाज़ार में EPS क्या होता है?
शेयर बाज़ार में EPS एक अनुपात (ratio) होता है जिसके द्वारा पता किया जाता है कि किसी भी कंपनी का एक शेयर एक वितीय वर्ष में कितना Profit कमा के दे रहा है.
ईपीएस का फुल फॉर्म क्या होता है?
EPS का फुल फॉर्म Earning Per Share होता है.
EPS को कैसे निकाला जाता है?
EPS निकालने के लिए Company के शुद्ध आय को कुल बकाया शेयरों (Total outstanding shares) से विभिजित कर दिया जाता है. इस Calculation के बाद हमें किसी भी कंपनी की EPS Value मिल जाती है.
किसी कंपनी का EPS कैसे चेक करें?
किसी भी Company का EPS चेक करने के लिए आप उस कंपनी के Profit and Loss स्टेटमेंट को आप चेक कर सकते हैं, लगभग सभी Companies अपने Basic EPS और Diluted EPS की जानकारी इसमें देती है. फ्रेंड्स इसके अलावा आप Monycontrol जैसी वेबसाइट से भी कंपनी का EPS चेक कर सकते हैं.
इन्हें भी पढ़े
आईपीओ क्या होता है इसे कैसे खरीदें
म्यूच्यूअल फंड क्या है और यह कितने प्रकार के होते है?
निष्कर्ष:
EPS Kya Hota Hai in Hindi
EPS के द्वारा किसी भी company के आर्थिक स्थिति का पता लगाया जा सकता है, अगर किसी company का EPS हर वर्ष गिरता है तो इसका मतलब है उस कंपनी पर भारी संकट आने वाला है और अगर किसी company का EPS हर वर्ष बढ़ता है तो इसका मतलब है कंपनी हर साल मार्केट में अच्छा प्रदर्शन कर रही है.
इस आर्टिकल में हमने आपको EPS के बारे में पूरी जानकारी दी है. फ्रेंड्स यदि इस पोस्ट में आपको कोई परेशानी आती है तो आप अपनी समस्या को कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अगर आपको हमारा यह आर्टिकल EPS Kya Hota Hai in Hindi पसंद आया हो तो इसे अपने सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करें.
0 Comments