>>>>> Welcome to ANMOL BLOGS >>>>> This Website is best viewed in latest version of Google Chrome Browser >>>>> Penny Stock: 4 से 64 रुपये पर पहुंचा ये शेयर, तिमाही नतीजों के बाद स्टॉक में आई मुनाफावसूली

Subscribe Us

Header Ads

Penny Stock: 4 से 64 रुपये पर पहुंचा ये शेयर, तिमाही नतीजों के बाद स्टॉक में आई मुनाफावसूली

Penny Stock: 4 से 64 रुपये पर पहुंचा ये शेयर, तिमाही नतीजों के बाद स्टॉक में आई मुनाफावसूली

Multibagger Stock 2023: दोस्तों मार्केट में कई ऐसे Penny Stock हैं, जिसने निवेशकों के पैसे को कई गुना कर दिया है. आज हम आपको 5 रुपये से भी कम मूल्य (Value) वाले स्टॉक के बारे में बता रहे हैं, जिसकी वैल्यू 4 रुपये से बढ़कर 64 रुपये के लेवल तक पहुंच गई है. और इस स्टॉक का नाम अपोलो माइक्रो सिस्टम्स (Apollo Micro Systems) है. कोरोना संक्रमण के बाद से पिछले 20 महीनों में इस शेयर ने निवेशकों (Investors) को शानदार रिटर्न दिया है. इस हफ्ते की शुरुआत में नया रिकॉर्ड स्तर को टच करने के बाद हाल ही में इस Stock में मुनाफावसूली देखने को मिल रही है.

 

कैसा रहा कंपनी का नेट प्रॉफिट

आपको बता दू की कंपनी ने अपने तिमाही नतीजे जारी किए हैं, जिसके बाद से स्टॉक में मुनाफावसूली (Profit-Making) देखने को मिल रही है. 30 जून, 2023 को समाप्त तिमाही में नेट प्रॉफिट में साल-दर-साल (YoY) के हिसाब से 11 फीसदी की वृद्धि देखने को मिली थी, जिसके बाद कंपनी का शुद्ध लाभ 1.81 करोड़ पर पहुंच गया है. इस दौरान Apollo Micro Systems कंपनी ने 1.63 करोड़ का शुद्ध लाभ कमाया है.

 

8 अगस्त को रिकॉर्ड स्तर पर था स्टॉक

Apollo Micro Systems के शेयर 8 अगस्त 2023 को अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 63.60 रुपये पर पहुंच गए थे. हालांकि, शुक्रवार को इस शेयर का प्राइस गिरकर 58 रुपये पर गया है. इसके अलावा कंपनी का कुल बाजार पूंजीकरण (Market capitalization) करीब 1300 करोड़ रुपये है.

 

1400 फीसदी बढ़ा स्टॉक

बता दू कोरोना काल में इस शेयर की कीमत 4.30 रुपये के लेवल पर थी और पिछले 20 महीने में इस शेयर ने Investors को 1400 फीसदी तक का रिटर्न दे दिया है. वहीं, अगस्त 2022 में इस कंपनी का शेयर 52 हफ्ते के निचले स्तर यानी 11.40 रुपये पर पहुंच गया था.

 

आज 5 फीसदी से ज्यादा फिसला शेयर

आज कंपनी के स्टॉक में मुनाफावसूली (Profit-Making) देखने को मिल रही है. आज Apollo Micro Systems के शेयर में लगभग 5.25 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. वहीं, पिछले एक महीने में इस शेयर में 8.26 फीसदी की तेजी आई है. अगर पिछले 6 महीने का चार्ट देखा जाये तो आज कंपनी के इस शेयर में 59.60 फीसदी की बढ़त (Progression) आई है. वही इस अवधि में शेयर की कीमत में 20.50 रुपये का इजाफा हुआ है.

 

1997 में हुई थी कंपनी की इस स्थापना

आपको बता दू कि साल 1997 में अपोलो माइक्रो सिस्टम्स इलेक्ट्रॉनिक (Apollo Micro Systems Electronic) की स्थापना हुई थी. यह कंपनी ने Electro-Mechanical, इंजीनियरिंग डिजाइन, विनिर्माण और आपूर्ति के व्यवसाय में लगी हुई है. साल 2018 में कंपनी ने दलाल स्ट्रीट (Dalal Street) की शुरुआत की. बता दू यह हैदराबाद स्थित कंपनी है.

 

ये भी पढ़े - अभी कौन सा शेयर खरीदना चाहिए

                भविष्य में बढ़ने वाले पैनी शेयर की लिस्ट

 

(Disclaimer: बता दू फ्रेंड्स यहां पर सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश (investment) की सलाह नहीं है. Stock Market में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले आप अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

Post a Comment

0 Comments