Motorola कंपनी ने अपने G-Series के दो मॉडल्स मार्केट में उतारने वाला है. कुछ दिन पहले ही Moto G54 Press Renders सामने आया तो अब Moto G84 5G स्मार्टफोन की खबर भी सामने आई है. Tipster Evleaks ने G84 5G के Renders लीक किए हैं. बता दू और इसके साथ एक तस्वीर भी शेयर की गई है, जिससे इस Smartphone का डिजाइन भी देखने को मिलता है. बता दू इस फोन को पहले ही TDRA और FCC सर्टिफिकेशन मिल चुका है. ऐसे में यह फोन जल्द ही मार्केट में लॉन्च होने की उम्मीद है.
Moto G84 5G Specifications
लीक हुई जानकारी के अनुसार Moto G84 5G स्मार्टफोन के बैक में स्क्वेयर शेप का कैमरा मॉड्यूल होगा और इसके साथ ही कंपनी के ब्रांड का लोगो होगा. Moto G84 5G Smartphone में पावर और वॉल्यूम रॉकर बटन फोन के राइट साइड पर होगा. जबकि सिम ट्रे फोन के लेफ्ट साइड पर रखी गई है. हालांकि ये अभी तक साफ तरह से क्लियर नहीं है कि पावर की (Power key) के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर होगा या फिर इन-स्क्रीन स्कैनर होगा.
Motorola G84 5G Renders Leaked
रेंडर के मुताबिक इस स्मार्टफोन का डिजाइन थोड़ा बॉक्सी लगता है. इस फ़ोन के पीछे की तरफ ब्रांडिंग देखने को मिलती है और स्क्वैरिश कैमरा मॉड्यूल मिलता है. इसके अलावा इस फोन के राइट साइड में पावर और वॉल्यूम रॉकर बटन और लेफ्ट साइड में सिम ट्रे (SIM Tray) मिलती है. फोन के पावर बटन में ही फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मिलेगा. इसके अलावा फोन में इन-स्क्रीन स्कैनर की सुविधा भी मौजूद होगी.
Motorola G84 5G Display
Motorola G84 5G Smartphone में सेंटर अलाइंड पंच होल कटआउट Display मिलेगा. वही फोन में बेजल्स काफी पतले मिलेंगे. फ़ोन के पीछे की तरफ 50MP का प्राइमरी कैमरा (Primary Camera) होने की पुष्टि हुई है. Motorola G84 5G फोन में नीचे की तरफ यूएसबी-सी पोर्ट, एक 3.5 मिमी का हेडफोन जैक और एक स्पीकर ग्रिल है. यह स्मार्टफोन तीन कलर (रेड, ब्लैक और सिल्वर) में आएगा.
Motorola G84 5G फोन के बाकी Specifications का पता नहीं चल पाया है. FCC सर्टिफिकेशन (FCC Certification) लिस्टिंग से पता चलता है कि Motorola G84 5G स्मार्टफोन में 33W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी मिल सकती है.
ये भी पढ़ें -
0 Comments