OPPO K11 Smartphone: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी OPPO ने अपने यूजर्स को लुभाने के लिए नए स्मार्टफोन को बाजार में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने हाल ही में मिड रेंज में OPPO K11 Smartphone को पेश किया है. इस स्मार्टफोन में 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है. इस Smartphone में यूजर्स को ट्रिपल कैमरा (Triple Camera) का ऑप्शन मिलेगा, जिसकी पिक्चर क्वालिटी (Picture quality) बहुत ही दमदार है. OPPO के इस स्मार्टफोन में तीन वेरिएंट आपको मिलेंगे. तो चलिए अब हम आपको इस फोन के बाकी फीचर्स के बारे में बताते है.
OPPO K11 Smartphone Price
OPPO K11 Smartphone तीन वेरिएंट में उपलब्ध है. इसमें 8GB RAM+256GB स्टोरेज की कीमत लगभग 20,900 रुपये, और 12GB RAM+256GB स्टोरेज की कीमत लगभग 22,900 रुपये है और 8GB RAM+512GB स्टोरेज की कीमत लगभग 28,700 रुपये है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन को ब्लू और मून शैडो ग्रे कलर में लॉन्च किया है. फ्रेंड्स भारत में यह फोन कब लॉन्च होगा फिलहाल इसकी अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है.
OPPO K11 Specifications
OPPO K11 Smartphone में 6.7 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसमें Full HD+ 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है. इस फोन के डिस्प्ले में पंच होल-कटआउट दिया गया है. और 1100 निट्स नीट की पीक ब्राइनेट दी गई है. इस स्मार्टफोन में HDR10+ सपोर्ट मिलता है. साथ ही इस फोन में क्वालकॉम ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 782जी (Qualcomm Octa-Core
Snapdragon 782G) का प्रोसेसर दिया गया है.
Also Read - Realme ने लॉन्च किया 10 हजार से कम में 108MP कैमरे वाला स्मार्टफोन
OPPO K11 Camera and Battery
OPPO K11 फोन में ट्रिपल कैमरा दिया गया है. इस फ़ोन में 50 MP का मेन, 8 MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2 MP का माइक्रो कैमरा दिया गया है. साथ ही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 MP का कैमरा मिलता है. कंपनी के इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 100वॉट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देती है. इस फोन में यूएसबी टाइ-सी पोर्ट सपोर्ट भी मिलता है.
0 Comments