>>>>> Welcome to ANMOL BLOGS >>>>> This Website is best viewed in latest version of Google Chrome Browser >>>>> Oneplus Nord 3 Launch Date: जानिए आखिर कब लांच होगा Oneplus Nord 3, डेट हुई वायरल

Subscribe Us

Header Ads

Oneplus Nord 3 Launch Date: जानिए आखिर कब लांच होगा Oneplus Nord 3, डेट हुई वायरल

Oneplus Nord 3 Launch Date: जानिए आखिर कब लांच होगा Oneplus Nord 3, डेट हुई वायरल

Oneplus Nord 3 Launch Date: नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में आप सभी का स्वागत है. आज इस पोस्ट के माध्यम से उन सभी उम्मीदवारों को Oneplus Nord 3 Launch Date के बारे में जानकारी दी जाएगी, जो इस स्मार्टफोन के लांच होने का काफी समय से बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. मिली जानकारी के अनुसार जानकारी मिली है, कि Oneplus Nord 3 Review का बहुत ही जल्द कंपनी के द्वारा भारतीय बाजार के अंतर्गत Launch किया जा रहा है. Oneplus Nord 3 Smartphone का इंतजार करने वाले उम्मीदवारों को इस Smartphone के अंतर्गत इन सभी Quality को शामिल किया गया है.

 

जिन Quality के बारे में भारतीय नहीं बल्कि दुनिया का प्रत्येक व्यक्ति एक Smartphone के अंतर्गत इस प्रकार की सुविधाएं रहने की उम्मीद रखता है. जी हां फ्रेंड्स हम बात कर रहे हैं. इस Smartphone के यूजर्स  को  8GB रैम तथा 16 जीबी रैम के दो Option इस स्मार्टफोन को खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे. यही नहीं इसके बावजूद अन्य कई ऐसे Quality इस स्मार्टफोन के अंतर्गत बताई जा रही है. जिसके बारे में आप जानना चाहते हैं, तो आइए हमारे इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें. ताकि आपको Oneplus Nord 3 price Launch Date in India के बारे में पूरी जानकारी मिल सके.

 

Oneplus Nord 3 Launch Date

Oneplus Nord 3 Launch Date: जैसा कि आप सभी जानते हैं चीन जैसे देश में Smartphone मेकर कंपनी Oneplus काफी ज्यादा पॉपुलर है. यह स्मार्टफोन कंपनी प्रत्येक रिजल्ट की डिमांड के मुताबिक बजट के अनुसार Smartphone की लॉन्चिंग करती है. बता दू Oneplus Nord 3 को काफी ज्यादा लोगों के द्वारा पसंद किया जाता है. अब Oneplus बहुत ही जल्दी एक नया स्मार्टफोन Launch करने वाला है. जिसमें आपके पास स्टोरेज के लिए दो Option दिए जाएंगे. आपको 12gb के साथ-साथ 16GB रैम वेरिएंट में वनप्लस nod32 के अंतर्गत दिया जा रहा है.

 

अभी तक Oneplus Nord 3 स्मार्टफोन इंडिया में लांच नहीं किया गया है. लेकिन अब हाल ही में खबरों के अनुसार जानकारी प्राप्त हो रही है, कि Oneplus Nord 3 Price Launch Date in India बहुत ही जल्द घोषित कर दी जाएगी. जिसके बारे में हम आपको यहां इस Article के अंत में बताएंगे कि आखिरकार Oneplus Nord 3 Launch Date क्या है? अगर आपको भी oneplus Smartphone के इन दो Options वाले फोन को खरीदने के बारे में विचार रहा है तो जल्दी करें.

 

Oneplus Nord 3 Price, Launch Date

बता दू भारतीय बाजारों में अब बहुत जल्द Oneplus Nord 3 Price, Launch Date के बारे में घोषणा की जानकारी प्राप्त होने वाली है. यह जताई जा रही है, कि इस स्मार्टफोन में स्टोरेज के साथ इस फोन में दो प्रकार के Option उपलब्ध होंगे जिसमें एक 12gb रैम और दूसरा 16 जीबी रैम होगा. फेमस एक्टर अभिषेक यादव के द्वारा Oneplus Nord 3 कि भारत में Launching के बारे में तिथि की घोषणा की गई है. जिसमें बताया गया है, कि अब बहुत ही जल्द यह Smartphone भारतीय बाजारों में नजर आने वाला है. अभिषेक यादव के द्वारा ट्वीट के माध्यम से बताया गया है कि Oneplus Nord 3 Launch Date को संभवत 16 जून के बाद किसी भी समय Lanching किया जा सकता है. संभावना यह जताई जा रही है कि 19 अगस्त 2023 से पहले और 16 जून 2023 के बाद आपको किसी भी वक्त Oneplus की दोनों Quality वाला स्मार्टफोन भारतीय इंटरनेट बाजारों पर उपलब्ध होगा जिसे आप ऑनलाइन के माध्यम से ही खरीद पाएंगे.

 

Oneplus Nord 3 5G Price

भारतीय नागरिकों के पास  किसी भी कंपनी के स्मार्टफोन या अन्य कई प्रकार के सामग्री को खरीदने से पहले इसकी प्राइस काफी ज्यादा महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. क्योंकि हमें अपने बजट के मुताबिक इतने बड़े दामों की वस्तुओं को खरीदने  के बारे में सोचना होता है तो आइए बात करते हैं. Oneplus Nord 3 Price के बारे में भारत में लांच होने वाले इस स्मार्टफोन की कीमतों के बारे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि 30,000 से लेकर 32,000 तक काले रंग की वेरिएंट में इस फ़ोन को देखा जा रहा है. जिसमें किनारों के आकार गोलाकार सकरी साइड है. चीन की Smartphone मेकर कंपनी Oneplus स्मार्टफोन के मामले में काफी ज्यादा पॉपुलर है. जिसमें कई ऐसी Quality के बारे में बताया गया है जिसकी एक्सपेक्टेशन सभी Smartphone यूजर्स के दिमाग में रहती है. अगर आप भी इस प्राइस में मिलने वाले मंत्र Oneplus Nord 3 मोबाइल को खरीदना चाहते हैं तो आपको 16 जून 2023 से 19 अगस्त 2023 तक इंतजार करना होगा. ताकि Oneplus Nord 3 Official Website पर मोबाइल की खरीदारी चालू हो सके.

 

Oneplus Nord 3 Review

अगर बात करें Oneplus Nord 3 के बारे में तो यूजर्स को इसमें कई ऐसी सुविधाएं होगी जो है, कि एक स्मार्टफोन यूजर्स को चाहिए होती है.

 

  • जैसे कि आपको इसके अंतर्गत Oneplus Nord 3 में 5.74 इंच की Display उपलब्ध होगी.
  • वही Display के अंतर्गत 15K के रिजर्वेशन और 120hz का रिफ्रेश रेट उपलब्ध करवाया जाएगा यह 9000 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जाएगा. जिसमें आपको 8GB और 16GB 2 रैम के ऑप्शन दिए जाएंगे.
  • Oneplus Nord 3 में 80 वाट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आपको 5000 mAh बैटरी की सुविधा दी जाएगी.
  • इस फोन में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जाएगा जिसमें प्राइमरी कैमरा 50MP का जबकि दूसरा कैमरा 8MP का अल्ट्रा वाइड होगा.
  • फ़ोन के फ्रंट में भी आपको 16MP का सेल्फी कैमरा Oneplus Nord 3 के अंतर्गत दिया जाएगा.

 

यह भी पढ़े - Oppo Find N2 Flip Priceand Specification in Hindi

 

FAQs Related to Oneplus Nord 3 Launch Date

Oneplus Nord 3 स्मार्टफोन कब लॉन्च होगा?

Oneplus Nord 3 स्मार्टफोन बहुत ही जल्द ऑफिशियल वेबसाइट पर खरीदने के लिए 16 जून से 19 अगस्त 2023 के बीच लांच किया जा सकता है.

 

Oneplus Nord 3 क्वालिटी के बारे में बताइए?

इस smartphone के बारे में पूरी जानकारी पोस्ट में बता दी गई है, हालांकि इस क्वालिटी युक्त स्मार्टफोन को खरीदने में आपको 30 से 35,000 तक का खर्चा करना पड़ सकता है.

Post a Comment

1 Comments

  1. oneplus nord 3 launch date is announced in india 05 july 2023.

    ReplyDelete