जिस प्रकार से दुनिया तेजी के साथ आधुनिकरण हो रही है वैसे में वक्त के साथ साथ कई नई चीजें देश और दुनिया में भी आ रही है जैसा कि आप लोग जानते हैं कि क्रिप्टोकरंसी (Cryptocurrency) आज की तारीख में एक ट्रेडिंग टॉपिक (Trading Topics) के तौर पर सभी लोगों के दिलों दिमाग में छाई हुई है ऐसे ही एक नया Technology आजकल बहुत ज्यादा देश, दुनिया में चर्चा का विषय बना हुआ है और जिसका नाम NFT है।
ऐसे में लोगों के मन में सवाल आता हैं कि आखिरकार NFT होता क्या है इससे आप पैसे कैसे कमाएंगे और इसका इस्तेमाल कहां कहां होता है अगर आप ऐसे ही सवालों के जवाब जानना चाहते हैं तो आप इस NFT क्या है? यह कैसे काम करता है। NFT Meaning in Hindi पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े।
NFT क्या है? (NFT Kya Hai)
NFT का मतलब “Non-Fungible Token” होता है। यह एक प्रकार का डिजिटल संपत्ति (Digital Assets) होता है। जिसे खरीदा, बेचा जा सकता है। अगर आपके पास भी यह चीज है तो ये इस बात को दर्शाता है कि आपके पास एक विशेष और अलग प्रकार का Digital Art है जो दुनिया के किसी व्यक्ति के पास नहीं है।
फ्रेंड्स इसे हम लोग यूनिक क्रिप्टोग्राफिक टोकन भी कहते हैं। इनका विशेष मूल्य (value) होता है वही इसकी गिनती संपत्ति के तौर पर भी की जाती है। वही इसका सबसे अधिक उपयोग पेंटिंग की दुनिया में किया जा रहा है। NFT ने अच्छे पेंटिंग करने वाले लोगो को एक नया जीवन दिया है। NFT को बेचकर ये लोग लाखो रूपये कमा रहे है।
जिस प्रकार दुनिया से अधिकांश Bitcoin और Cryptocurrency Blockchain
Technology के पैटर्न पर काम करती है ठीक उसी प्रकार NFT भी Blockchain Technology पर ही काम कर करती है।
NFT Meaning in Hindi
अगर आप आसान शब्दों में समझें तो NFT का मतलब होता है अगर आप कोई भी Digital Artwork, Painting को Technology के माध्यम से ऑनलाइन स्थापित करना चाहते हैं तो आपको इसका इस्तेमाल करना होगा उसे NFT यानी Non-Fungible Token कहा जाएगा।
तो चलिए आपको एक example के जरिये समझाते है। जैसे की आपके पास 500 और 2000 के नोट है तो उसे आप फिजिकल लेन देन कर पाते है तो ये एक फंजीबल एसेट
(Fungible Asset) कहलाते है। इसके ठीक उल्टा Non-Fungible Asset होते है। जो की NFT है इसका मतलब ये की इसका लेन देन नहीं होता है।
NFT को आप अभी की दुनिया में नीलामी के तौर पर समझ सकते है। मतलब ये की आपके पास कोई ऐसी Digital Art हो जिसका Copy पूरी दुनिया में न हो तो उसे आप NFT बनाकर बेचकर मोटा पैसा कमा सकते है।
NFT Full Form in Hindi
NFT का
Full Form “Non Fungible Token” होता है।
NFT कैसे काम करता है?
NFT का काम करने का तरीका बिल्कुल वैसा ही है जिस प्रकार क्रिप्टोकरंसी ब्लाकचैन टेक्नोलॉजी (Cryptocurrency Blockchain
Technology) के माध्यम से संचालित होती है ठीक उसी प्रकार NFT ब्लाकचैन टेक्नोलॉजी के द्वारा ही संचालित (Directed) होती है आप जानना चाहते हैं कि ये काम कैसे करती है तो मैं उनका विवरण आपको नीचे एक बिंदु अनुसार दे रहा हूं जो इस प्रकार है तो आइए जाने।
NFT Blockchain Technology पर काम करता है और यह सही प्रकार के डाटा और रिकॉर्ड को सुरक्षित ढंग से store करता है।
NFT के द्वारा सुरक्षित ढ़ंग से अपने पास रखे गए डाटा को ना हटाया जा सकता है और ना ही इसे नष्ट किया जा सकता है।
NFT के द्वारा आप आसानी से Digital Assets को खरीद और बेच सकते हैं।
उदाहरण के तौर पर आप बात को ऐसे समझ सकते हैं कि टि्वटर के पूर्व सीईओ Jack Dorsey ने साल 2006 में “just setting up my
twitter” को 17 करोड़ में NFT के रूप में बेचा फ्रेंड्स अब आप समझ सकते हैं कि आप इससे कितना पैसा कमा सकते हैं।
ये भी पढ़े -
एटीएम का फुल फॉर्म क्या होता है और इसे हिंदी में क्या कहते है
सीवीवी नंबर क्या होता है और इसका मतलब क्या है
NFT कैसे बनता है?
NFT कैसे बनता है अब आपके मन में यह सवाल जरूर आ रहा होगा तो मैं आपको बता दूं कि यह ब्लॉकचेन प्रौद्योगिकी (Blockchain
Technology) पर काम करता है इसके सभी प्रकार के डाटा और लेन-देन इसके सिस्टम में स्टार्ट हो जाते हैं या बिल्कुल ऐसा होता है जैसे बैंक का Digital Laser होता है लेकिन ये बैंक से बिलकुल अलग होता है क्योंकि ये डिसेंट्रलाइज्ड है।
अगर आप कोई ऐसी पेंटिंग का निर्माण कर रहे हैं जिसे आप चाहते हैं कि आप Technology के क्षेत्र में स्थापित कर पैसा कमा सके तब आपको इसका इस्तेमाल करना होगा और जब आप अपने पेंटिंग को Digital दुनिया में स्थापित करेंगे और लोगों को उसके अंदर कुछ विशेष प्रकार के यूनिक (Unique) और कुछ अलग दिखाई पड़ेगा वह NFT के रूप में घोषित कर दिया जाएगा सबसे बड़ी बात यह है कि इसका भी भौतिक अस्तित्व नहीं होता ना इसे आप देख सकते हैं और ना ही इसे छू सकते हैं।
NFT से पैसा कैसे कमाए?
अगर आप यह जानना चाहते है किसके द्वारा पैसे कमाए जाते हैं तो सबसे पहले आप अपनी कोई ऐसी पेंटिंग NFT के रूप में डिजिटल तरीके से स्थापित कर दें और अगर इस दुनिया का कोई भी व्यक्ति आपके इस पेंटिंग को खरीदना चाहता है तो उसे पैसे आप को Cryptocurrency के रूप में देने पड़ेंगे जिसके बाद आपके तो currency को और उपाय के रूप में तब्दील कर कर आप अपने बैंक अकाउंट में Transfer कर सकते हैं।
सबसे बड़ी बात यह है कि यहां पर आप जो भी अपना Digital Art Work जितनी बार आप बेचेंगे उतनी बार आपको कमीशन के तौर पर यहां पर पैसे मिलेंगे यही नहीं बड़े-बड़े क्रिएटर और पेंटर इस Technology का इस्तेमाल आज की तारीख में अधिक कर रहे हैं।
मौजूदा समय में NFT इतना प्रसिद्ध हो गया है की कई सारे सेलेब्रेटीज अपना NFT मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी कर रहे है। जैसे की Bollywood Star सलमान खान Bolly Coin (Bolly Coin यह एक Crypto Token है) के साथ मिलकर अपना NFT लॉन्च करने की तैयारी में है।
Also Read - KYC क्या है?
KYC Full Form in Hindi
UPI क्या है और यह कैसे काम करता है
NFT कैसे खरीदें?
अगर आप भी NFT को खरीदना चाहते हैं तो आपके पास Ethereum होना आवश्यक है तभी आप इसे खरीद पाएंगे दोस्तों आज की तारीख में सबसे अधिक NFT Opensea.io के द्वारा खरीदा जा रहा है इसके अलावा भी अनेकों प्रकार के दूसरी कंपनियां भी हैं जिनका लिस्ट हम आपको नीचे दे रहे हैं और जो इस प्रकार है।
MakersPlace
Rarible
Decentraland
Axie Infinity
Foundation
SuperRare
Mintable
Sorare
Valuables
The Sandbox
Venly
Zeptagram
Zora
Nifty Gateway
NBA Top Shot
NFT का भविष्य क्या है?
NFT का भविष्य काफी उज्जवल और शानदार होने वाला है 2021 में कुल मिलाकर 100 मिलियन से अधिक NFT की बिक्री हुई है और 2022 में भी अच्छा खासा लोगों के द्वारा खरीदा गया है ऐसे में आने वाले समय में इसका जो कुल व्यापार है वह और भी अधिक हो सकता है इसलिए अगर हम भविष्य की नजर से इसे देखे तो इसका भविष्य अच्छा है आप यहां पर निवेश कर आने वाले समय में अच्छा खासा पैसा मुनाफा के तौर पर कमा सकते हैं।
NFT का भारत में क्या भविष्य है?
भारत के दृष्टिकोण से NFT के Future के बारे में बात करें तो यह कह पाना काफी मुश्किल है कि जैसा कि आप जानते हैं कि भारत में Cryptocurrency को लेकर सरकार आने वाले समय में एकता संसद में कानून लेकर आ सकती है इसलिए अभी के लिए NFT का भविष्य (Future) भारत में क्या है इसका मापदंड निर्धारित करना हम सबके लिए असंभव है।
NFT की प्राइज कैसे तय की जाती है।
NFT में जिस किसी चीज को बेचने के लिए रखी जाती है उसकी कीमत मांग और आपूर्ति (Demand and supply) से पता चल सकता है। जैसे आपने कोई Digital ArtWork, painting बनाई तो इसकी कीमत भी उतनी ही अधिक होगी जो उस खास चीज डिजिटल कला कार्य, पेंटिंग की विशिष्टता को दर्शाता हो जो की उसे औरो से अलग बनाता हो।
इसलिए अगर आप एक अच्छा खासा क्रिएटर (Creator) है या पेंटर है तो आप अपनी सबसे बेहतरीन Art को बेचने के लिए उसे NFT टोकन में Convert कर ऑनलाइन साइट पर अपलोड कर सकते हैं और अगर कोई व्यक्ति इसे खरीदना चाहता है तो वो खरीद सकता है और इसके बदले में आपको यहां पर पैसे कमीशन के तौर पर मिलेंगे और आप अपनी चीज को कितने प्रतिशत कमीशन पर बेचेंगे उसका निर्धारण आप स्वयं आप कर सकते हैं।
FAQs –
Q1. NFT का
Full Form
Ans: NFT का
Full Form Non-Fungible Token होता है।
Q2. NFT काम कैसे करता है?
Ans: NFT डिजिटल वर्ल्ड में मूर्त और अमूर्त, दोनों वस्तुओं का Represent करती है। इनमें Art, GIF, Music, Video और Message इत्यादि जैसी चीजें शामिल होती है।
Q3. NFT कहाँ से खरीदे?
Ans: बहुत सारे ऑनलाइन Marketplace है जहाँ पर NFT खरीदा जा सकता है। इसके लिए एक सबसे प्रसिद्ध वेबसाइट है और जिसका नाम opensea.io है।
Q4. NFT को कहाँ बेचे?
Ans: जिस तरीके से NFT को Online खरीदा जा सकता है ठीक वैसे ही इसे Online बेचा भी जा सकता है। इसके लिए एक सबसे प्रसिद्ध वेबसाइट है जिसका नाम opensea.io हैजहां पर आप इसे बेच सकते है।
Q5. NFT Cryptocurrency से अलग कैसे है?
Ans: NFT एक
Non-Fungible Asset है जबकि Cryptocurrency एक Fungible Asset है।
निष्कर्ष
फ्रेंड्स आशा करता हूँ आपको ये पोस्ट NFT क्या है? यह कैसे काम करता है। NFT Meaning in Hindi आपको ज्ञानवर्धक लगा होगा, मुझे आशा है अब आप NFT के बारे में अच्छे से जान गए होंगे, इसे आप अपने तक सिमित न रखकर अपने दोस्तों, रिश्तेदारों एवं सोशल साइट्स जैसे की Facebook, Twitter, Whatsapp इत्यादि पर भी जरूर शेयर करें धन्यवाद !
0 Comments