Gaon Me Paise Kaise Kamaye: आज के समय में बेरोजगारी निरंतर बढ़ती जा रही है और रोजगार की तलाश में गांव से लोग शहरों की तरफ पलायन कर रहें हैं. पर क्या आप जानते हैं भारत की 50 प्रतिशत आबादी Village में ही रहती है.
अब आप सोच रहें होंगे कि गांव में पैसे कैसे कमाए इस आर्टिकल के माध्यम से मैं आपको 11 ऐसे तरीके बताऊंगा जिनके द्वारा अनपढ़ भी गांव में रहकर पैसे कमाने के तरीके के बारे में जान सकोगे.
अगर आपने मेरे द्वारा बताई गयी इन Village Me Paise Kamane Ke
Ideas में से किसी एक पर भी अमल किया तो आप 1 महीने में 25 हजार से लेकर लाखों रूपये तक की कमाई कर सकते हो.
दोस्तों हमारे द्वारा बताये गये गांव में पैसे कमाने के तरीके बिल्कुल सही है जिनसे आप भी अच्छी खासी कमाई कर सकते है.
आप सभी जानते होंगे कि आजकल का जमाना Online का है. और सभी चीजे धीरे - धीरे Digital होती जा रही हैं इसलिए हम आपको Village में रहकर पैसे कमाने के Online तरीकों के बारे में भी बताया है.
और अगर आपको ऑनलाइन चीजों की अधिक जानकारी नहीं है तो मैंने उन Idea के बारे में भी बताया है जिसके लिए आपको कोई Skill की जरुरत नहीं होगी. क्योकि ये सारी Skill गांव के लगभग सभी लोगों में पहले से ही होती है.
तो आइये बिना देरी किए शुरू करते हैं और जानते हैं Gaon Me Paise Kaise Kamaye.
गांव में पैसे कमाने का Online तरीका (Gaon Me Paise Kaise
Kamaye)
Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye गांव में पैसे कैसे कमाए फ्रैंड्स इससे पहले Online तरीकों के बारे में जानते हैं जिनके द्वारा आप घर बैठे ही बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं. हालाँकि Online पैसे कमाने में कुछ समय जरुर लगेगा , पर एक बार जब आप Online Platform में Popular हो जायेंगे तो बहुत अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं.
Online Platform पर Money Earn करने के लिए आपको अपनी Skill को लगातार Improve करते रहना पड़ेगा और नयी नयी चीजें को सीखनी पड़ेगी.
1. Blogging करके गांव में पैसे कमाए
आज के समय में क्षेत्रीय भाषा में Blogging बहुत Popular हो रही है. ब्लॉग्गिंग Online पैसे कमाने का सबसे बढ़िया तरीका है. आप Blogging करके लाखों रुपया तक का महीना तक कमा सकते हैं.
अगर आप Blogging के बारे में बिलकुल भी नहीं जानते हैं तो आपको बता दू ब्लॉगिंग एक ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा हम अपने ज्ञान को Internet के माध्यम से दुनिया तक पंहुचा सकते हैं .
Blogging के बारे में पूरी तरह से जानकारी के लिए आप हमारे इन आर्टिकल को पढ़ सकते हैं –
नए ब्लॉगर्स के लिए सर्वश्रेष्ठ 5 सबसे उपयोगी वेबसाइटें
New Website Par Unlimited Organic Traffic Kaise Laye
2. YouTube पर Video डालकर गांव में पैसे कमाए
दोस्तों
India में Jio आने के बाद Village में भी Network सुविधा अच्छी हो गयी है. घर - घर में Internet अच्छी Speed से चलता है, और अब लगभग गाँव में भी सभी लोग YouTube पर Video देखना बहुत ही पसंद करते हैं.
आप
Village में रहकर भी अपनी लोकभाषा में कोई YouTube Channel बना सकते हैं, जब आपका YouTube Channel Grow हो जायेगा तो आप इससे लाखों की कमाई कर सकते हैं. फ्रैंड्स जैसा कि लाखों YouTuber करते हैं.
और यदि आपका Youtube विडियो वायरल हो गया तो आप Youtube से आसानी से पैसे कमा सकते है.
3. Freelancer करके गांव से पैसे कमाए
गांव में बहुत कम लोगों को ही Freelancer के बारे में पता होगा. अगर आप उन लोगों में से हैं जो Online काम पैसे कमाना चाहते हैं तो आपने Freelancer का नाम जरुर सुना होगा .
जिन लोगों को Freelancer के बारे में पता नही है उनके लिए बता दू कि Freelancer एक ऐसा Online Platform है जहाँ लाखों कारोबारी अपना काम करवाने के लिए लोगों यानि की Freelancer की तलाश में आते हैं.
अगर आपके अन्दर कोई भी Skill है जैसे कि, Content Writing, Data
Entry, Logo Designing आदि तो आप भी किसी काम को पाने के लिए Bid लगा सकते हैं और एक बार उन्होंने आपको अपने काम के लिए चुन लिया तो आप वहां से लाखों रुपया महिना कमा सकते हैं.
गांव में पैसे कमाने के तरीके – Gaon ke Liye Business
Ideas
दोस्तों अब बात करते हैं गांव में Business करने का तरीका और Gaon में पैसे कमाने के Offline तरीकों की. Offline तरीकों के माध्यम से आप 1 दिन में 25 हजार से लेकर लाखों रूपये तक की कमाई कर सकते हैं.
इस आर्टिकल के माध्यम से मैं आपको Gaon Ke Liye Business Idea के बारे में बताऊंगा, जिसे आप बहोत कम Investment करके शुरू कर सकते हैं और लाखों रूपये यहाँ से कमा सकते हैं.
बता दू इनमे से कुछ Village Business ऐसे भी होंगे जिसके लिए आपको किसी भी Skill की जरुरत नहीं पड़ेगी और आपको ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी पड़ेगी. तो चलिए जानते है - गांव में पैसा कमाने के बढ़िया काम धन्धे.
4. General Store खोल कर गांव में पैसे कमाए
दोस्तों
General Store की दुकान गांव के लिए सबसे अच्छा Business है. इस Business को करने के लिए आपको किसी भी प्रकार की Special Skill की जरुरत नहीं पड़ती है.
आप 20 से 25 हजार की लागत में इस Business की शुरुआत कर सकते हैं और इससे महीने भर में 25 से 40 हजार तक की कमाई कर सकते हैं.
5. Computer Center खोल कर गांव में पैसे कमाए
आप सभी जानते होंगे आज के ज़माने में Computer का ज्ञान (knowledge) होना कितना जरुरी है. लगभग सभी नौकरियों में Computer Skill का होना बहोत जरुरी है.
शहरों में बच्चे कम उम्र में ही Computer सीख लेते हैं पर गांव के बच्चे अपनी पढाई पूरी करने के बाद Computer सीखते हैं.
अगर आप Village में ही अपना खुद का Computer Center खोल दें तो इससे Village के बच्चों के लिए भी फायदा होगा और आपकी कमाई भी चलते रहेगी.
इस
Business को शुरू करने के लिए आपको बस 2 - 3 Computer की जरुरत होगी. जिनकी लागत लगभग 50 हजार रूपये तक हो जाएगी.
फ्रेंड्स अगर आपका यह Business एक बार Settle हो गया तो आप इससे बहुत अच्छी कमाई कर सकते है, क्योकि Village में छोटे बच्चों की कमी नहीं रहती है.
6. Screen Printing का Business करके गांव में पैसे कमाए
गांव में मौके - मौके पर तरह - तरह के कार्यक्रम होते रहते हैं जिसके लिए Invitation Card, Visiting
Card आदि की जरुरत पड़ती है.
अगर आप Village में इस Business की शुरुवात करते हैं तो यह भी एक अच्छा विकल्प साबित होगा आपके लिए. इसमें आपको लगभग 10 से 15 हजार का खर्चा आयेगा. लेकिन इस Business में आप बहुत अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं.
7. आटा चक्की का Business करके गांव में पैसे कमाए
खेती भारत के लगभग सभी Village में होती है, लेकिन अनाज पीसने वाली आटा चक्की गांव में कम ही पाई जाती है. अगर आप आटा चक्की का Business शुरू करते हो तो यह आगे चलकर बहुत ही फायदेमंद होने वाला है.
अगर आप एक आटा चक्की की मशीन खरीदते हो तो इसकी लागत लगभग 30 से 40 हजार की होती है, और बिजली तथा लाइसेंस की जरूरत होती है.
आटा चक्की से आप गेहूं, मसाले आदि पीस सकते हैं, इससे आपकी कमाई 25 से 30 हजार रूपये महिना आसानी से हो जाएगी.
इन्हें भी पढ़े
Paytm से पैसे कैसे कमाए 2023 – पूरी जानकारी हिंदी में
Guest Post क्या है –
Free में Guest Post Blogging कैसे करें
8. दूध
Dairy का Business करके Village में पैसे कमाए
गांव में पैसे कमाने का सबसे आसान और भरोसेमंद Business है दूध की Dairy का. दूध Dairy का Business गांव के लिए एक अच्छा विकल्प है. इस Business की शुरुवात के लिए आपको 5 -7 गाय और भैसें चाहिए. जिससे की आप एक Dairy खोल सको. आप महीने के कम से कम 50 हजार आसानी से कमाई कर सकें.
फिर आप अपनी Dairy से दूध और दूध से बनने वाले अन्य उत्पाद जैसे कि पनीर, घी, दही, मख्खन आदि की Supply शहरों में कर सकते हो जिससे आपको बहुत अधिक मुनाफा होगा. इस Business में आप शुरुवात में ही आप 15 से 20 हजार रूपये महिना तक कमा सकते हो.
9. Tent House का काम करके गांव में पैसे कमाए
गांव में बहुत कम बारात घर होते है और गांव में शादियाँ भी बहुत अधिक होती है. Village के लिए Tent House का Business भी आपके लिए बहुत ही फयदेमद साबित होगा.
गांव में marriage party के अलावा अन्य बहुत सारे Function होते रहते हैं जिसके लिए Tent की जरुरत पड़ती है. अगर आप Tent House का Business शुरू करते है तो इसके लिए आपको 30 से 40 हजार तक का खर्चा आएगा.
जब एक बार आपका Business Set हो जाता है तो फिर शादी के सीजन (Season) में आपके लिए पैसों की बारिश होगी . इसमें आप अपने अगल - बगल के Village में भी Tent House की सुविधा दे सकते हैं, इस Business में आप शादी के सीजन में 2 - 3 लाख तक की कमाई आसानी से कर सकते हैं.
10. मुर्गी पालन का Business करके गांव में पैसे कमाए
मुर्गी पालन का Business गांव में एक बहुत ही चर्चित Business में से एक हैं. मुर्गी पालन के इस Business को शुरू करने के लिए आपको कुछ चूजों की जरूरत होगी, या नहीं तो आप सीधे मुर्गी भी खरीद सकते हैं .
फिर इन मुर्गियों के अंडे आप बाजार में बेच सकते हो और अगर चाहो तो अपनी मुर्गियों को भी बेच सकते हैं जो बहुत अच्छी खासी कीमत पर बिकती है.
11. Tuition Center या Coaching Institute खोलकर पैसे कमाए
आजकल लगभग सभी माता - पिता चाहते हैं कि उनका बच्चा अधिक से अधिक पढाई करने में व्यस्त रहे इसलिए सभी लोग अपने बच्चों को Tuition या Coaching जरुर भेजते हैं.
शहरों में Tuition Center की सुविधा आसानी से मिल जाती है लेकिन जब बात Village की आती है तो बहुत मुश्किल से ही कोई Tuition या Coaching Institute देखने को मिलते हैं.
अगर आपने फ्रैंड्स Graduation या 12 वीं तक की पढाई की है तो आप अपने Village में एक Coaching Center खोल सकते हो, और अगर आप एक बार Settle हो जाने के बाद आप बहुत ही अच्छा पैसा कमा सकते हो.
Gaon Me Paise Kaise Kamaye Related FAQ
गांव में Online काम करके घर बैठे पैसे कैसे कमाए?
Blogging करके,
Youtube Channel बनाकर,
Freelancer के द्वारा गांव में Online काम करके घर बैठे पैसे कमा सकते है.
Village के लिए सबसे Best Business कौन से है?
दूध
Dairy, General Store की दुकान खोलकर, मुर्गी पालन, टेंट लगाने का काम इत्यादि.
Village में बिज़नस करके कितना पैसे कमा सकते है?
अगर आप Village में कोई भी Business अच्छी तरीके से करते है तो महीने के 25 हजार से लेकर 1 लाख रूपये भी आसानी से कमा सकते है.
Village में महिलाएं पैसे कैसे कमाए?
Village में महिलाएं पैसे कमाए इसके लिए वह सिलाई करके, आचार बनाकर, पापड़ बनाकर, खाना बनाने का विडियो Youtube पर अपलोड करके पैसे कमा सकती है.
निष्कर्ष – गांव में पैसे कमाने के तरीके और काम
इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको बताया है कि Gaon Me Paise Kaise Kamaye और 11 तरीकों के बारे में अच्छे से चर्चा की है. अगर आप भी घर बैठे पैसे कमाना चाहते हैं तो दोस्तों आज से ही शुरू कर दें और अपना एक छोटा सा Business खोल दें.
फ्रेंड्स मेरे द्वारा बताये गए Ideas में से कोई एक Idea आपको जरुर पसंद आया होगा. आपको Gaon Me Paise Kaise Kamaye इन सभी में से जो भी Idea पसंद आया हो उसे आज से ही शुरुवात कर दें और Comment Box में जरुर बताएं कि आपको सबसे Best Idea कौन सा लगा.
0 Comments