>>>>> Welcome to ANMOL BLOGS >>>>> This Website is best viewed in latest version of Google Chrome Browser >>>>> Samsung Galaxy F54 5G Full Specification & Price in Hindi

Subscribe Us

Header Ads

Samsung Galaxy F54 5G Full Specification & Price in Hindi

Samsung Galaxy F54 5G Full Specification & Price in Hindi

Samsung ने अपने फैन्स के लिए एक और मिड रेंज का स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 30 हजार रुपये से कम है. और इस हैंडसेट का नाम Samsung Galaxy F54 5G है. ये एक 5G स्मार्टफोन है जिसमें 6.7 इंच की स्क्रीन है और 6000mAh की बैटरी बैकअप है. साथ ही इस फोन में 108 मेगापिक्सल के ट्रिपल रियर कैमरा (Triple rear camera) भी मौजूद हैं. अगर आप Photography or Videography के शौकीन हैं तो आपको ये फोन बहुत पसंद आने वाला है. यह स्मार्टफोन लॉन्च हो गया है लेकिन फिलहाल कंपनी ने इसके सेल की डेट नहीं बताई है.

 

Samsung Galaxy F54 5G Specification

Samsung Galaxy F54 5G फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच का बड़ा डिस्प्ले मिलता है. इस स्मार्टफोन में AMOLED पैनल है, जो HD+ रिजॉल्यूशन पर चलता है. वही स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास (Corning Gorilla Glass) 5 कोटिंग है. और इसके पीछे का डिजाइन बिल्कुल Samsung Galaxy S23 की तरह लगता है, जो फ्लैगशिप फील देता है. Samsung Galaxy F54 Exynos 1380 चिपसेट द्वारा संचालित होता है. इस स्मार्टफोन में लेटेस्ट Android 13 OS है जो आउट ऑफ बॉक्स पर चलता है. कंपनी ने इस फोन के साथ 4 साल के Android OS अपग्रेड और 5 साल का सुरक्षा पैच दे रही है.

 

Samsung Galaxy F54 Camera

Samsung Galaxy F54 स्मार्टफोन में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है. इस फोन में OIS सपोर्ट के साथ 108MP का प्राइमरी सेंसर मिलता है, और इसके साथ ही 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2MP का मैक्रो (macro) कैमरा मिलता है. वहीं फोन की सामने की तरफ 32MP का सेल्फी सेंसर मिलता है.

 

Samsung Galaxy F54 Battery

Samsung Galaxy F54 फोन में 25W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000mAh की बैटरी मिलती है. इस स्मार्टफोन के साथ चार्जर नहीं दिया जाता है. बता दू कंपनी फोन के साथ केस भी नहीं देती है. Samsung के नए फोन में गैलेक्सी A54 स्मार्टफोन में देखे गए इन-डिस्प्ले सेंसर के बजाय साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर (Side-mounted fingerprint sensor) है. Samsung Galaxy F54 में नीचे की तरफ सिंगल स्पीकर है.

 

Samsung Android OS अपग्रेड के 4 साल और सुरक्षा पैच के 5 साल देने का वादा कर रहा है, जो बहुत अच्छा लगता है. 5G स्मार्टफोन ऑउट ऑफ बॉक्स लेटेस्ट Android 13 OS पर चल रहा है, जिसका मतलब ये है कि इस स्मार्टफोन को Android 17 OS भी मिलेगा. और साथ ही यह इसे फ्यूचर-प्रूफ 5G फोन बनाता है.

 

सबसे पहले Samsung Galaxy F54 5G के कीमत की बात की जाये तो ये फोन 29,999 रुपये में भारत में लॉन्च किया गया है. अगर आप HDFC बैंक के कार्ड से खरीदारी करते हैं तो आपको ये स्मार्टफोन 27,999 रुपये में मिल सकता है. इस 5G फोन को आप Flipkart पर से खरीद सकते हैं. बता दू इसका प्री-ऑर्डर शुरू हो चुका है. अगर आप चाहें तो Samsung.com पर जाकर भी इस हैंडसेट को खरीद सकते हैं.

 

Also Read- OnePlus 11 5G Phone Specifications and Price

 

Conclusion

दोस्तों आशा करता हूँ, की इस आर्टिकल को पढ़कर आप जान गए होंगे Samsung Galaxy F54 5G मोबाइल फोन के बारे में। अगर आपको इस स्मार्टफोन के बारें में मुझसे जानना है, की ये मोबाइल खरीदने लायक है या नहीं तो दोस्तों मेरे हिसाब से ये अभी के समय में इसकी कीमत के मुताबिक ये एक अच्छा स्मार्टफोन है, अगर आपका बजट 30,000 रूपए तक का है और आप कोई अच्छा प्रोसेसर कैमरे वाला मोबाइल फोन देख रहें है, तो आपको Samsung Galaxy F54 5G पर एक नजर जरूर डालनी चाहिए।

Post a Comment

1 Comments

  1. samsung galaxy f54 5G smartphone is good phone.
    battery backup is good

    ReplyDelete