>>>>> Welcome to ANMOL BLOGS >>>>> This Website is best viewed in latest version of Google Chrome Browser >>>>> OnePlus 11 5G Phone Review in Hindi – Specifications and Price

Subscribe Us

Header Ads

OnePlus 11 5G Phone Review in Hindi – Specifications and Price

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी OnePlus ने अपने अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 11 फोन को Chines मार्केट में लांच कर दिया है और इस बार Oneplus ने काफी कुछ नया Features को फोन में डाला है. जो इस स्मार्टफोन को एक फ्लैगशिप फ़ोन बनाता है और आज इस आर्टिकल में हम OnePlus 11 5G Phone Review In Hindi के बारे में और OnePlus 11 Full Specification और इसकी Price के बारे पूरी जानकारी देंगे.

 

Oneplus ने चाइना में अपना नया फ्लैगशिप फोन Oneplus 11 को लांच कर दिया है और यह फ़ोन भारत में 7 Feb 2023 को लांच हुआ है | और सबसे अच्छी बात ये है की Oneplus 11 Series में आपको इस बार कोई भी Pro Model देखने को नहीं मिलने वाला है. भारतीय बाजार में Oneplus 11 की कीमत लगभग 50,000 के अन्दर ही रहेगा और इस कीमत में आपको जो की एक अच्छी बात है हालांकि जबसे Oneplus ने Oppo के साथ गठबंधन किया है.

 

तब से लोगो का इंटरेस्ट Oneplus के स्मार्टफोन से उठ गया है क्योकि Oneplus अपने Flagship Phone और Flagship Killer फोन्स के लिए जानी जाती थी. लेकिन पिछले कुछ सालो में Oneplus ने अच्छा फोन लांच नहीं किया है. लेकिन इस बार Oneplus 11 की Specifications को देख कर ऐसा लगता है की यह स्मार्टफोन काफी अच्छा होने वाला है. अगर आप भी एक Oneplus यूजर है तो बने रहिये हमारे इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे की क्या सच में यह Flagship Phone” है?

 

OnePlus 11 5G Phone Review in Hindi – Specifications and Price

OnePlus 11 5G Features

Oneplus के जितने भी फ्लैगशिप फोन होते है उसमे कमाल के नए फीचर मिलते है औरे इस बार भी Oneplus 11 5G में कुछ ऐसे ही फीचर देखने को मिला है. OnePlus 11 में आपको 6.7 inch की 2K+ AMOLED LTPO डिस्प्ले मिलती है. जो कि 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है और इस स्मार्टफोन को पॉवरफुल बनाने के लिए इसमें आपको Qualcomm Snapdragon 8th Gen 2 का प्रोसेसर भी मिलता है.

 

जो 4nm टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है तथा इस फोन में आपको Triple Rear Camera का सेटअप मिलता है जिसका मेन कैमरा 50 MP + 32 MP  (Telephoto) + 48 MP (Ultrawide) कैमरा इस फ़ोन में दिया गया है.

 

इस स्मार्टफोन में आपको 5000mAH की एक बड़ी बैटरी दी गयी है जो कि 100W के SupperVooc चार्जिंग को सपोर्ट करता है और इस फोन में आपको विडियो स्ट्रीमिंग के लिए HDR10+ और Dolby Atmos का सपोर्ट भी मिलता है और अगर इस फोन की ब्राइटनेस की बात की जाये तो इसमें 13000 nits तक की पीक ब्राइटनेस मिलता है.

 

OnePlus 11 5G Design

Oneplus ने इस बार इस फ़ोन की डिजाईन में कोई खास बदलाव नहीं किया है बता दू OnePlus 11 का डिजाईन Oneplus 10 Pro के जैसा ही है. Oneplus 11 5G में आपको 6.7 इंच की बड़ी स्क्रीन मिलती है.

 

जो Gorilla Glass 7 के साथ आता है और साइड की फ्रेम Aluminium Metal की देखने को मिलता है और साथ में आपको इसमें Alert Slider की बटन भी मिलता है. जो Mute Switch के रूप में भी जाना जाता है, जो बेहद ही सुविधाजनक है.

 

अगर बात करे इसके पीछे के डिजाईन की तो इसमें पीछे के तरफ आपको Glass Back देखने को मिलता है जो कि देखने में काफी प्रीमियम लगता है तथा इस स्मार्टफोन के उपर के तरफ आपको Noise Cancelling Microphone भी दिया गया है और निचे के तरफ आपको Sim Card Tray, Microphone, Charging Port (USB Type C) और Speaker Grille दिया हुआ है.

 

OnePlus 11 5G Display

OnePlus 11 5G में आपको 6.7 इंच की 2K+ AMOLED LTPO डिस्प्ले मिलती है जो LTPO 3.0 टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है. इस स्मार्टफोन में आपको 120Hz का फास्ट Refresh Rate मिलता है जो अपने आप रिफ्रेश रेट को आवश्यकताओं के मुताबिक बदलती रहती है तथा इस फोन में डिस्प्ले में बहूत ही कम बेजल देखने को मिलता है.

 

अगर बात करे OnePlus 11 5G के डिस्प्ले प्रोटेक्शन की तो इसमें आपको Gorilla Glass 7 की प्रोटेक्शन दी गयी है जिससे फोन गिरने पर स्क्रीन टूटेगा नहीं और इसमें स्क्रेच भी नहीं आएगा. इस फ़ोन में आपको 1300 nits का Peak Brightness मिलती है जिससे आप इस फोन को आसानी से धुप में भी चला सकते है.

 

OnePlus 11 5G में Security के लिए ऑप्टिकल इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर (Optical in-Screen Fingerprint Scanner) दिया गया है और इसका फिंगर प्रिंट स्कैनर (Fingerprint Scanner) काफी तेज है साथ में इसमें आपको Face ID का भी सपोर्ट दिया गया है.

 

One Plus 11 में आपको Video Streaming के लिए HDR10+ का सपोर्ट मिलता है जिससे आप High Quality के कंटेंट को बहोत ही आसानी से Enjoy कर सकते है साथ में Audio के Experience को बढाने के लिए इस फोन में Stereo Speakers मिलते है जो Dolby Atmos को सपोर्ट करते है.

 

Also Read - Samsung Galaxy A14 5G Review in Hindi

 

OnePlus 11 5G Camera

Oneplus के स्मार्टफोन अपने कमाल के Camera के लिए जाने जाते है और इसमें कोई दो राय नहीं है की इनके कैमरा फ्लैगशिप कैमरा को टक्कर देते है और इस बार के Camera Specs को देखने के बाद मै OnePlus 11 5G को एक अच्छा कैमरा वाला कह सकता हू.

 

Photography के लिए OnePlus 11 5G में आपको Triple Rear Camera का सेटअप मिलता है जिसका मेन कैमरा 50MP Sony IMX890 with OIS + 32MP IMX709 (Telephoto) + 48MP IMX581 (Ultrawide) Camera दिया गया है और साथ ही सेल्फी के लिए Front Camera में आपको 16MP का Camera दिया गया है तथा इसके Camera का डिजाईन HASSELBLADE कंपनी ने किया है.

 

Videography के लिए OnePlus 11 की Primary Sensor से आप 8K, 24fps, 4K, 60fps तक के Video शूट कर सकते है और इसमें आपको OIS का सपोर्ट भी मिलता है जिससे आप Stable Video Shoot कर सकते है.

 

बात करे अगर Front Camera से Video शूट की तो आप 1080p, 30fps तक के विडिओ शूट कर सकते है और इसमें आपको EIS का सपोर्ट भी मिलता है.

 

OnePlus 11 5G Processor and Performance

OnePlus 11 5G में आपको World की सबसे Powerfull और Fastest Processor मिलता है जो Qualcomm के सबसे नया प्रोसेसर Snapdragon 8th Gen 2 (4nm) देखने को मिलता है. इस समय में Android Flagship फोन में सबसे फास्ट प्रोसेसर है बात करे इसकी परफोर्मेंस की तो इसमें मैंने कही पे भी कोई Lag और Delay को नहीं देखा.

 

बात करे OnePlus के AnTuTu Score की तो इसका AnTuTu Score 1.3 Million के करीब में आता है. जो 2023 में लांच हुए किसी भी फोन से बेस्ट है

 

OnePlus 11 5G गेमर्स के लिए भी बहुत अच्छी तरह से ऑप्टिमाइज़ किया गया है. आप Highest सेटिंग्स पर High Resolution और HDR गेम गुणवत्ता के साथ 120 Frame rate पर खेल सकते हैं. और इसके अतिरिक्त इसमें, Hyper Boost 2.0 गेम फ्रेम Stabilization Engine दिया गया है जो Game में HIGH और Stable Frame Rate को सुनिश्चित करता है.

 

OnePlus में आपको तीन Variant मिलते है और यह फोन तीन Color ऑप्शन में मिलता है.

 

12GB RAM + 256GB Storage

16GB RAM + 256GB Storage

16GB RAM + 512GB Storage

इस फोन में आपको LPDDR5X RAM मिलता है और UFS 4.0 Storage की सपोर्ट मिलता है.

 

OnePlus 11 5G OS and UI

वैसे तो OnePlus भारत में अभी हाल ही में लांच हुआ है लेकिन चाइना वाले वैरिएंट में आपको Color OS 13 जो Android 13 पर मिलता है. लेकिन जब यह भारतीय बाजार में जायेगा तब इसमें Oxygen OS 13 देखने को मिल सकता है. हालाँकि OnePlus 11 5G के OS में आपको ज्यादा Bloatware नहीं मिलता है जो की बहूत अच्छा है.

 

OnePlus 11 5G Battery

OnePlus 11 5G में आपको एक 5000mAH की बड़ी बैटरी मिलती है और इस बड़ी बैटरी को चार्ज करने के लिए इसमें आपको 100W का SuperVooc Fast Charging का सपोर्ट भी मिलता है.

 

जो इस बड़ी बैटरी को केवल 25 Minute में Full Charge कर देता है. अगर आप इस फोन को नार्मल यूज़ करते है तो यह स्मार्टफोन आसानी से 2 दिन तक चल सकता है और अगर आप एक Heavy यूजर है तो यह फोन 10 घंटे तक चल जाएगी.

Post a Comment

2 Comments

  1. The OnePlus 11 5G is an excellent choice for every users. The reliable battery backup, striking display, and other features make it a good package.

    ReplyDelete
  2. Amazing hardware, software needs work
    This phone offers top notch hardware at a very reasonable price. You get the latest processor, fast storage, a crisp vibrant screen, impressive battery life, great speakers, great ergonomics, great haptics, and a decent camera.

    ReplyDelete