>>>>> Welcome to ANMOL BLOGS >>>>> This Website is best viewed in latest version of Google Chrome Browser >>>>> GPS क्या है? और GPS कैसे काम करता है?

Subscribe Us

Header Ads

GPS क्या है? और GPS कैसे काम करता है?

दोस्तों अपने अक्सर जीपीएस के बारे में जरूर सुना होगा, और सायद आपके मन में भी कभी कभी तो ये सवाल जरूर आया होगा, की आखिर कार ये GPS क्या है, GPS का फुल फॉर्म क्या है, जीपीएस कैसे काम करता है, तो हम आपको इस आर्टिकल में जीपीएस के बारे में विस्तृत जानकारी देने वाले हैं, जो आपके काम आएगी.

 

GPS का इस्तेमाल तो हम सभी रोज करते हैं, याद करिये जब आप कोई मोबाइल एप्प का उपयोग करते होंगे या जब भी हम Google Maps चलाते हैं तो लोकेशन परमिशन (Location Permission) के लिए पहले हमे फ़ोन में जीपीएस ऑन करना पड़ता है। लेकिन क्या आप जानते हैं ये कैसे काम करता है? तो आइये जानते हैं जीपीएस क्या है और यह कैसे काम करता है।

 

GPS क्या है? और GPS कैसे काम करता है?

GPS क्या है?

GPS का फुल फॉर्म होता है- “Global Positioning System”, जी हाँ सायद आपको ये नहीं पता होगा की जीपीएस (GPS) का फुल फॉर्म ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम है। GPS System की मदद से किसी भी चीज़ की लोकेशन (स्थान) का पता लगाया जा सकता है। जीपीएस का ज्यादा तर यूज अपने अपने मोबाइल फ़ोन और कंप्यूटर में किया होगा.

 

GPS एक ऐसी तकनीक (technology) है जिसका इस्तेमाल करके हम कही से भी किसी भी चीज़ की लोकेशन का पता लगा सकते हैं और ये सिस्टम Global Satellite Navigation system तकनीक (Technology) पर काम करता है। जीपीएस की मदद से हम हमारे बहोत से काम घर बैठे बैठे कर सकते हैं?

  

हम अपनी डेली लाइफ में जो कुछ भी अपने Smartphone या computer में करते हैं, तो GPS का इसमें बहोत बड़ा रोल होता हैं, उदाहरण के लिए आप अपने Smartphone में जो भी एप्प्स (Apps) का इस्तेमाल करते हैं, फिर वो चाहे Facebook हो, Instagram हो, या फिर Whatsapp हो, इन सभी में GPS का इस्तेमाल किया जाता है.

 

फ्रेंड अब आप पूछेंगे की कैसे? तो आपने अक्सर देखा होगा की Facebook में अगर आप किसी को सर्च कर रहे हैं तो आप लोगों को उनकी लोकेशन यानी की उनके City के हिसाब से भी नाम को सर्च कर सकते हैं, तो यहां पर भी GPS का इस्तेमाल किया जाता है.

 

GPS कैसे काम करता है?

आपने ये तो जान लिया है की GPS क्या होता है, तो चलिए अब आपको बताते हैं की, आखिर कार जीपीएस काम कैसे करता है. GPS बहुत से एडवांस टेक्नोलॉजी (Technology) का इस्तेमाल करता है परंतु इसका मतलब सरल है। इसमें एक जीपीएस रिसीवर प्रत्येक GPS Satellite से सिगनल को रिसीव (Receive) करता है, और फिर इसे यूज करने वाले डिवाइस के पास भेजता है.

 

Satellite से Massage का आदान प्रदान होता है. इन Signals को जोड़ने के लिए GPS डिवाइस का इस्तेमाल किया जाता है. Smartphone में इस सुविधा से यूजर अपनी लोकेशन का पता लगा सकता है.

 

जीपीएस डिवाइस (GPS Device) सैटेलाइट से आने वाले Signals के जरिये उस लोकेशन को मैप में दर्शाता है. और इसके जरिए दूर कहीं बैठकर अपने वाहन की स्थिति को जाना जा सकता है।

 

GPS तीन क्षेत्रों से मिलकर बना हुआ है, स्पेस सेगमेंट (Space Segment), कंट्रोल सेगमेंट (Control Segment) और यूजर सेगमेंट (User Segment) दरअसल, GPS सीधे Satellite से जुड़ा होता है। जो हमे किसी भी जगह की लोकेशन को देता है।

 

जीपीएस का यूज़ कहाँ कहाँ किया जाता है ?

GPS का यूज़ बहोत जगह होता है, वैसे तो इसका यूज़ हर जगह होता है लेकिन हम आपको कुछ खास चीजों के बारे में बताते हैं.

 

लोकेशन:- किसी भी मोबाइल या किसी भी डिवाइस का पता लगाने के लिए जीपीएस का इस्तेमाल किया जाता है. इसके लिए जरुरी है की उस मोबाइल या डिवाइस में GPS होना बेहद जरुरी है, जिसकी लोकेशन हमे पता लगानी है.

 

नेविगेशन और मैपिंग:- किसी भी डिवाइस तक पहुंचने के लिए नेविगेशन और मैपिंग का इस्तेमाल किआ जाता है, जैसे की जब हम किसी नयी जगह पर जाते हैं, और हमे वहां पर जिस जगह पर जाना है, उस जगह को नहीं ढूँढ पाते हैं, तब हम Google Maps का यूज करते हैं, और जिससे हम उस जगह तक नेविगेशन की मदद से पहुंच जाते हैं.

 

यह भी पढ़े - एटीएम का फुल फॉर्म क्या होता है और इसे हिंदी में क्या कहते है

                  CVV नंबर क्या होता है और इसका मतलब हिंदी में जाने

 

तो फ्रेंड अब सायद आपको पता चल गया होगा की ये GPS क्या है? और GPS कैसे काम करता है या हम इसे कैसे यूज़ करते हैं, GPS एक बहोत काम का डिवाइस है जिसकी मदद से हम बहोत सारे काम को आसान बना सकते हैं, दोस्तों अगर आपको इस आर्टिकल में कोई चीज़ जो समझ में नहीं आयी हो, तो आप हमसे निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं, हम आपकी मदद करने की पूरी कोसिस करेंगे.

Post a Comment

0 Comments