>>>>> Welcome to ANMOL BLOGS >>>>> This Website is best viewed in latest version of Google Chrome Browser >>>>> D Pharma क्या है | D Pharma कैसे करें?

Subscribe Us

Header Ads

D Pharma क्या है | D Pharma कैसे करें?

हेलो फ्रेंड स्वागत है आप सभी का हमारे इस आर्टिकल में आज हम बात करने वाले है इस आर्टिकल में D Pharma क्या है डी फार्मा कैसे करें ? इससे जुड़ी जानकारी देने जा रहे है। जैसे D Pharma Kya Hai, D Pharma Kya Hota Hai, D Pharma Kitne Year Ka Hota Hai, D Pharma Kaise Kare, D Pharma करने के फायदे, D Pharma Full Form क्या होता है, इस लेख में इसके बारे में संपूर्ण जानकारी देने वाले है।

 

शायद आप में से बहोत ने D Pharma शब्द के बारे में कही कही सुना ही होगा या कुछ कुछ जानते ही होंगे। यदि अगर आप नहीं जानते है तब कोई बात नहीं आज हम D Pharma के बारे में पूरी जानकारी हिंदी में बताने वाले है। आज हम D Pharma क्या है और डी फार्मा कैसे किया जाता है और D Pharma अगर आप करते है तो आगे चलके आपके पास क्या क्या अवसर मिलते है करने के लिए इन्ही सारे चीजें के ऊपर विस्तार रूप से आपको हम जानकारी देने वाले है।

 

दोस्तों हमने ऊपर में जो टाइटल दिया है उसे आप शायद अंदाजा लगा सकते है की हमारे ये D Pharma किस विषय पर है। आज के समय में बहोत से लोगों को दिक्कत आती है की कहीं जाके एक अच्छा सा नौकरी या फिर बिज़नेस (Business) करने में और वो हमेसा चाहते है की कोई अच्छा सा जरिया मिले जिसके द्वारा वो बहोत पैसा कमा सके।

 

तो अगर आप अभी स्टूडेंट हो और पढाई कर रहे हो और 12th तक के बीच में हो तो आज जिस विषय के बारे में बात करने जा रहे है, ये आपके लिए एक बेहद महत्वपूर्ण जानकारी होने वाला है आगे चलके इसी विषय को लेके आप अपना करियर बना सकते है। तो चलिए बिना देरी किए जानते है इसके बारे में

 

D Pharma क्या है | D Pharma कैसे करें?

D Pharma Kya Hai | What Is D Pharma in Hindi

D Pharma एक प्रकार का एक डिप्लोमा कोर्स होता है जो कुल 2 साल की अवधि का होता है. और जिसको इंग्लिश में Diploma in Pharmacy (औषधि विज्ञान) कहा जाता है, जहां पर छात्रों को दवाई से जुड़ी हर तरह की जानकारी दी जाती है दवाई के बारें में महत्वपूर्ण जानकारी को सिखाया जाता है।

 

जैसे की मेडिसिन (medicine) कैसे बनाये जाते है, मेडिसिन की मार्केटिंग कैसे किया जाता है और दवाओं की क्वालिटी (Quality), स्टोरेज और डिस्ट्रीब्यूशन तक बताया जाता है यानि कि कुल मिला के D Pharma में मेडिसिन से सम्बंधित आपको सारी जानकारियों से अवगत कराया जाता है।

 

आज के समय में अगर आपके पास ज्यादा पैसा नहीं है और आप मेडिकल (Medical) के क्षेत्र में कुछ करना चाहते है तो आप इसी कोर्स को कर सकते है और आप एक मेडिसिन के स्पेशलिस्ट (Specialist in Medicine) के तहत कही पे भी आप अपना मेडिसिन स्टोर खोल सकते है या फिर आप कोई अच्छी खाशी मेडिकल में भी आप एक मेडिसिन स्टोर पे काम कर सकते है और जिसमे आप अच्छा खाशा पैस भी कमा सकते है।

 

D Pharma कैसे करें | How to Do D Pharma in Hindi

अगर आप Pharmacy के क्षेत्र में अपना करियर बनाना और इसी क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहते है तो सबसे पहले आपको 12th तक फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथमेटिक्स या बायोलॉजी सब्जेक्ट की पढाई करना जरुरी है उसके बाद फिर जाके आप D Pharma Course को कर सकते है। अगर आप किसी सरकारी कॉलेज से D Pharma कोर्स करना चाहते हैं,

 

तो आपको एंट्रेंस एग्जाम (entrance exam) अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण करना होगा. क्योंकि कॉलेज में प्रवेश आपके entrance exam की योग्यता और अंकों के आधार पर ही दिया जाता है. और साथ ही सरकारी कॉलेज की फीस भी प्राइवेट कॉलेज के मुकबले बहोत कम होती है. अगर आपका Admission एक अच्छे College में हो जाता है तो कोर्स में आपको 2 साल का समय लगता है पूरा पढाई खत्म करने के लिए।

 

जिसमें कुल चार सेमेस्टर होते है यदि आप D Pharma कोर्स को सफलतापूर्वक पूरा कर लेते हैं, तो आपको 3 महीने कि मेडिकल शॉप (Medical Shop) में इंटर्नशिप भी करनी होती है. और इंटर्नशिप करने के बाद ही आपको D Pharma का प्रमाण पत्र दिया जाता है।

 

फ्रेंड ज्यादा से ज्यादा कोशिश कीजिये की ये कोर्स को करने के लिए आप हमेशा College में Regular रहें जिसमे आपको अच्छी तरह से उन विषयों को सिखने और जानने का मौका मिलेगा।

 

जिसके बाद आप किसी भी सरकारी संस्थान या किसी निजी संस्थान में फार्मेसी (Pharmacy) की नौकरी के लिए Apply कर सकते हैं. या फिर आप अपना स्वयं की मेडिकल शॉप (Medical Shop) भी खोल सकते हैं. एक अच्छी लोकेशन देखकर जहां लोगो की आवाजाही लगी हो

 

सरकारी कॉलेज से D Pharma कैसे करें 2022

आप में से कई छात्रों (Students) के मन में ये भी सवाल जरूर आता होगा की D Pharma सरकारी कॉलेज से करें या फिर प्राइवेट कॉलेज से किया जाये तो फ्रेंड मैं आपको बता दू की यदि आप डी फार्मा का कोर्स किसी भी प्राइवेट कॉलेज से करते है तो प्राइवेट कॉलेज में कोर्स पूरा करने का खर्चा अधिक हो जाएगा परन्तु अगर आप यही कोर्स सरकारी कॉलेज से करते है तो कोर्स करने का खर्चा बहुत कम होगा और प्राइवेट कॉलेज के मुकाबले फीस भी कम लगेगा और सरकारी कॉलेज कैंपस में समय समय पर जॉब प्लेसमेंट (Job Placement) का भी आयोजन किया जाता है।

 

आपमें से सभी छात्रों को यह पता होना चहिये की प्राइवेट कॉलेज के मुकाबले सरकारी कॉलेज में प्रवेश लेना इतना आसान भी नहीं होता है, सरकारी कॉलेज में प्रवेश लेना थोड़ा मुश्किल होता है मगर आप थोड़ा मेहनत करने पर यहां असंभव शब्द संभव हो जाता है।

 

वही अगर प्राइवेट कॉलेज में अगर Admission प्रोसेस की बात की जाए तो इसके लिए आपको किसी भी प्रकार की एग्जाम देने की आवश्यकता नहीं होती है, इसमें आपका सीधा Admission हो जाता है।

 

सरकारी कॉलेज में दाखिला (Admission) पाने के लिए निचे दिए गए इन एंट्रेंस एग्जाम को क्वालीफाई करना होगा। और साथ ही आपका 12वी में 55 प्रतिशत अंको से उत्तीर्ण होना अनिवर्य है, और 12 वी की कक्षा Math, Physics, Chemistry, Biology Subject से पास होना चाहिए।

 

लंपी वायरस क्या है इसके लक्षण, कारण और बचाव क्या है 

 

Note: – यहां गवर्नमेंट कॉलेज में दाखिला (Admission) पाने के लिए निचे दिए गए इन एंट्रेंस एग्जाम को आपके राज्य, शहर के हिसाब से अलग-अलग हो सकते है यह पूर्ण रूप से फ्रेंड आपके राज्य पर निर्भर करता है-

 

JEE PHARMACY

UPSEE

GPAT

AU AIMEE

ऊपर दिए गए कॉम्पिटिटिव एग्जाम (Competitive Exam) उत्तीर्ण करने होंगे तभी आप किसी अच्छे सरकारी कॉलेज में Admission ले सकते है ऐसे कई गवर्नमेंट यूनिवर्सिटी है जो खुद एंट्रेंस एग्जाम (Entrance Exam) करवाती है और छात्रों का चुनाव करती है।

 

D Pharma कितने साल का है?

बहुत से छात्रों को यह मालूम नहीं होता है की ये D Pharma कितने साल का है, D Pharma Course कितने साल का होता है, अगर आपको D Pharma के बारे में ज्यादा कुछ पता नहीं है तो आप पूरी जानकारी ले सकते है इसी पोस्ट में। अगर बात करे D Pharma Course करने में कितना टाइम लगता है या D Pharma कितने साल का होता है, तो में आपको जानकारी दें दू की इस कोर्स को करने के लिए आपको 2 साल का समय लगता है।

 

जैसे दूसरे कॉलेज में होता है, ठीक वैसे ही D Pharma में भी आपको सेमिस्टर (Semester) देखने के लिये मिलते है। यहाँ आपको कुल 4 Semester देखने को मिलते है पहले साल में 2 और दूसरे साल में भी आपको 2 Semester देखने को मिलते है जिनको सफलतापूर्वक पूरा करने के के लिए आपको 2 साल में 4 Semester की परीक्षा देनी होगी। और 4 सेमिस्टर पास करने के बाद आपका D Pharma का कोर्स खत्म हो जाता है। और कॉलेज के तरफ से इसकी डिग्री आपको दे दिया जाता है और जिसके बाद आप अपना खुद का दवाई की दुकान खोल सकते है या कही नौकरी भी कर सकते है।

 

D Pharma के लिए Qualification क्या है ?

अगर D Pharma करने के लिए Qualification की बात की जाये तो D Pharma करने के लिए तो आपको ये जान लेना बहोत जरुरी है की D Pharma करने के लिए आपको किस विषय की पढाई करना है। D Pharma करने के लिए आपको ज्यादा नहीं बस 12th की पढाई करना होगा और 12 वी की कक्षा Math, Physics, Chemistry, Biology Subject से पास होना चाहिए फिर उसके बाद आप आसानी से कोई भी Pharmacy की College में अपना Admission ले सकते है।

 

D Pharma की फीस कितनी है

फ्रेंड और एक हैं सवाल जो की बहोत सारे छात्रों द्वारा पूछा गया है और Internet में बहोत बार Search हुआ है वो है की D Pharma की फीस कितनी है, डी फार्मा Course के लिये कितना पैसा खर्च होता है ? अगर आपको D Pharma की Course की Fee जानना है तो आपको सबसे पहले जानना होगा आप कहाँ से और कौन से College से D Pharma का Course करना चाहते है इसके ऊपर आपका खर्चा आएगा।

 

अगर आप D Pharma गवर्नमेंट कॉलेज की फीस की बात करें तो आपका खर्चा इसमें कम आएगा और आप अगर कोई प्राइवेट कॉलेज में करते है तो आपको ज्यादा खर्चा करना पड़ेगा। गवर्नमेंट कॉलेज में अगर आप करते है तो आपको 10 हजार से 20 हजार तक का लगभग खर्चा करना पड़ सकता है और अगर आप कोई प्राइवेट कॉलेज से करते है तो आपको इसमें 50 हजार से लेकर आपको 1 लाख रूपए तक का खर्चा करना पड़ सकता है और या कई बार उससे ज्यादा भी खर्चा करना पड़ सकता है।

 

D Pharma का Full From क्या है ?

बहुत से लोगो को D Pharma का Full From अर्थात पूरा नाम मालूम नहीं होता है, D Pharma का Full Form होता है Diploma in Pharmacy यानि अगर आप Pharmacy के अंदर आपको मेडिसिन के अंदर Specialist बनना चाहते हो तो इसी कोर्स को करना होगा।

 

Pharmacy क्या होता है ?

दोस्तों शायद आप इसके बारे में थोड़ा बहोत जानते होंगे, अगर आप नहीं नहीं जानते है तो आपको हम बता दू की Pharmacy के बोहोत बड़ा हिस्सा होता है मेडिकल का जहां मेडिसिन्स बनने से लेकर इसकी मार्केटिंग तक किया जाता है। Pharmacy में मूल तौर पे मेडिसिन को बनाने से लेकर मेडिसिन के बारे में रिसर्च (Research) भी किया जाता है जहाँ मेडिसिन को और बेहतर बनाने का काम किया जाता है।

 

उसी Pharmacy के अंदर D Pharma एक तरह का अलग प्रकार का कोर्स होता है जहां Medicine के Representative बनते है जिन लोगों को मेडिसिन की पूरी जानकारी होती है जो की वो मेडिसिन (Medicine) कैसे बनता है से लेकर मेडिसिन की मार्केटिंग तक कर सकते है।

 

मेटावर्स क्या होता है और यह काम कैसे करता है

 

D Pharma Syllabus 2022

आपको हमने ऊपर में बताये है की D Pharma Course करने के लिए आपको 2 साल का समय लगता है और उसमे आपको 4 सेमिस्टर दिया जाता है। चलिए जानते है D Pharma करने के लिए आपको क्या क्या पढाई करना होगा।

 

D Pharma के Syllabus को दो हिस्सों में टोला गया है पहले साल के लिए एक Syllabus और दूसरे साल के लिए और एक Syllabus जिनको आप नीचे देख सकते है

 

D Pharma 1st Year Syllabus

Pharmaceutics 1

Pharmacognosy

Pharmaceutics Chemistry 1

Biochemistry Clinical Pathology

Health Education Community Pharmacy

Human Anatomy Physiology

 

D Pharma 2nd Year Syllabus

Pharmaceutics 2

Pharmacology Toxicology

Pharmaceutical Jurisprudence

Pharmaceutics Chemistry 2

Drug Store Business Management

Hospital Clinical Pharmacy

 

D Pharma करने के लिए कॉलेज | Best D Pharma Collages in India

वैसे देखा जाए तो भारत में D Pharma के लिए बहोत से टॉप Collages मौजूद है लेकिन यहाँ आपके और आपके घर, परिवार के आर्थिक स्थिति पर निर्भर करता है, कि आप अपना एडमिशन किस Collage में लेते है। क्योंकि कुछ-कुछ Collage की फीस अधिक होती है और कुछ Collage की फीस कम होती है।

 

भरता के Top Diploma in Pharmacy Colleges

दिल्ली फार्मास्यूटिकल साइंस एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली

रक्षपाल बहादुर इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी, दिल्ली

पूना कॉलेज ऑफ फार्मेसी, पूना, महाराष्ट्र

स्वामी विवेकानंद सुहार्तो यूनिवर्सिटी, मीराट, उत्तर प्रदेश

देवभूमि ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट, देहरादून

मणिपाल कॉलेज ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंस, मणिपाल, कर्नाटक

एसएलटी इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल साइंसेज बिलासपुर

डेकन स्कूल ऑफ फार्मेसी, हैदराबाद, तेलंगाना

महेन्द्रगयात्री पैरामेडिकल कॉलेज, बरेली

बिहार कॉलेज ऑफ फार्मेसी, पटना

वरुण अर्जुन मेडिकल कॉलेज, शाहजहांपुर

विजडम स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, अहमदाबाद

जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी, जयपुर

बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी, झांसी

श्री शंकराचार्य ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, भिलाई

 

D Pharma करने के फायदे

फ्रेंड्स वैसे देखा जाए तो D Pharma करने के कई सारे फायदे है, और आज हम एक एक करके D Pharma के फायदे के बारे में पूरी विस्तार पूर्वक से जानेंगे।

 

डीफार्मा एक जॉब ओरिएंटेड डिप्लोमा कोर्स (Job Oriented Diploma Course) है इस कोर्स को पूरा करके कैंडिडेट बड़ी आसानी से निजी या सरकारी अस्पतालों के दवा भंडार में नौकरी कर सकता हैं।

फार्मेसी क्षेत्र का डी फार्मा सबसे लोकप्रिय कोर्सो में से एक है D Pharma करने के फायदे अनेक है इसमें आप स्वास्थ्य क्लीनिकों, गैर सरकारी संगठनों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में और नुस्खे की जांच करके, दवाइयां बांटकर काम कर सकते हैं और उन्हें सलाह और निर्देश दे सकते हैं।

D Pharma कोर्स करके विद्यार्थी खुद का व्यवसाय जैसे मेडिकल शॉप दवाओं की व्होल सेल्लिंग (whole selling) के अतिरिक्त बहुत सारे काम इसी क्षेत्र में शुरू कर सकते है।

डी फार्मा पूरा होने के बाद आपको प्रोसेस कंट्रोल, मैन्युफैक्चरिंग (Manufacturing) और क्वालिटी कंट्रोल जैसे विभिन्न डिवीजनों में फार्मास्युटिकल कंपनियों में एंट्री लेवल की जॉब मिल सकती है।

और आप Medical Representative के रूप में भी कार्य कर सकते हैं।

यदि आप Business करना चाहते है, तो आप अपना खुद का फार्मेसी के क्षेत्र में आउटलेट, थोक व्यापार या सर्जिकल (Surgical) आइटम की दुकान खोल सकते हैं। और अपना खुद का व्यवसाय कर सकते है

दोस्तों आम तौर पर, D Pharma पूरा करने के बाद नौकरियों में प्रारंभिक वेतन 10-50 हजार महीना होता है, लेकिन बहुत कुछ आपकी योग्यता, पारस्परिक हुनर, नियोक्ता की प्रोफाइल, आपकी नौकरी प्रोफाइल और नौकरी के स्थान पर भी निर्भर करता है।

 

डी फार्मा और बी फार्मा में अंतर | Difference Between D Pharma and B Pharma

पिछले कुछ वर्षों में Pharmacy क्षेत्र की लोकप्रियता काफी बढ़ी है। फार्मास्युटिकल साइंस (Pharmaceutical Science) में मेडिसिन, ड्रग्स, रिसर्च और शिक्षा के क्षेत्र में रूचि लेने वाले छात्रों की एक रिकॉर्ड तोड़ भरी संख्या दर्ज की गयी है।

 

निष्कर्ष (Conclusion)

आज हमने आपको D Pharma क्या है | D Pharma कैसे करें? और करने के लिए क्या क्या जरुरी चीजें है उन्ही सारी चीजों के बारे में आपको बताये है अगर आपको हमारा ये जानकारी अच्छा लगा है तो आप अपने दोस्तों के साथ Share जरूर कीजिये ताकि कोई इसकी फायदा ले सके। और इनमे से आपको कुछ भी समझ ना आए हो तो आप हमें कमेंट में पूछ सकते है हम आपका उत्तर जरूर देंगे

Post a Comment

0 Comments