Hello Friends AnmolBlogs मे आपका स्वागत है आज हम आपको इस Post में PhonePe Se Paise Kaise
Kamaye के बारे में बताने जा रहे है जिसमे हम आपको PhonePe App से पैसे कमाने के बारे मे पूरी जानकारी देने वाले है मुझे आशा है की पिछली बार की तरह इस बार भी आप हमारी Post को पसंद करेंगे. किस तरह से आप PhonePe App से पैसे कमा सकते हो व इसके लिए आपको क्या क्या करना होगा इसकी पुरी जानकारी आपको हम इस पोस्ट मे बताने वाले हैं.
फ्रेंड्स आज के समय में सभी लोग पैसे कमाना चाहते है लेकिन ज्यादातर लोग Online घर बैठे पैसे कामना चाहते है इसलिए अक्सर हमारे सामने यह सवाल आता हैं की आखिर फोन-पे ऐप से पैसे कैसे कमाए. दोस्तों अगर देखा जाये तो आज के समय में सभी के पास Smartphone के साथ साथ सभी सुविधा मौजूद है. बता दू आज के समय में इंटरनेट कनेक्शन भी काफी सस्ता हो चुका है इसीलिए सभी PhonePe App से पैसा कमाने के तरीके जानना चाहते हैं. दोस्तों वैसे तो फोन-पे ऐप से पैसे कमाने के बहुत से तरीके हैं. लेकिन PhonePe से पैसे कमाने के बारे में जानने से पहले आपको यह जानना होगा की आखिर फोन-पे ऐप क्या है. PhonePe App क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए यह जानने के लिए आप हमारी पोस्ट को आखिर तक पढ़े -
PhonePe Kya Hai - PhonePe से पैसे कैसे कमाएँ
फ्रेंड्स आज के समय में Cashless Payment और Digital Payment को लेकर बहुत से अभियान चलाए जा रहे हैं. सभी तरह के Mobile Wallet लोगों को Digital Payment करने के लिए बढ़ावा दे रहे हैं. और इसी बीच में PhonePe नामक एक Mobile Wallet है जो आसान तरीके से Digital Payment करने की Facility Provide कर रहा है. बता दू इस Mobile Wallet की Facility Yes Bank द्वारा दी जा रही है.
PhonePe एक
Mobile से Payment करने का एक Options है जो आपके अलग-अलग जरूरतों के मुताबिक कई तरह के Payment करने का एक Options देता है. फोन-पे Mobile Wallet का Target Digital Payments को बहुत आसान और Secure बनाना है. और आप इसका उपयोग एक Wallet के रूप में कर सकते हैं और सीधे अपने Bank Account, Debit Card और Credit Card के माध्यम से Payment कर सकते हैं.
डाउनलोड कैसे करें
PhonePe App को आप
Google Play Store पर जाकर Download कर सकते हैं.
भाषा का विकल्प चुनें
PhonePe App Install होने के बाद आपकी भाषा के बारे में पूछेगा. उसके बाद आप हिंदी या अंग्रेजी कोई भी एक विकल्प चुन सकते हैं. PhonePe App 5 भाषाओं को Support करता है.
PhonePe एप्प की सुविधाएं
PhonePe एप्प आपको बहुत सी सुविधाएं देता है. आप PhonePe App के माध्यम से आप Bank से Bank में Money Transfer कर सकते हैं. इसके अलावा आप अपने Wallet से अन्य PhonePe App उपयोगकर्ता के Wallet में भी Money Transfer कर सकते हैं. और वहीं इस App में Bank Account से Wallet में Money Transfer नहीं हो सकता है और ना ही Wallet से दोबारा Bank Account में पैसे वापस हो वापस हो सकते हैं.
PhonePe App आपको हर लेन-देन के बारे में SMS के जरिए जानकारी देगा और साथ ही अगर आप दो SIM का उपयोग कर रहे हैं तो आपका Account जिस Number से जुड़ा है उसी नंबर के जरिए Account Manage. Money
Transfer को आसान बनाने के लिए PhonePe App आपके Contact Details की Information भी उपलब्ध कराता है.
Also Read- PhonePe se Loan Kaise Lete Hain
PhonePe App का उपयोग कैसे करें
जब आप अपने Bank Account को अपने PhonePe Mobile Wallet से जोड़ते हैं तो PhonePe App आपको एक OTP Send करता है और जिसे Confirm करने के बाद ही आप आगे बढ़ सकते हैं.
आपको सबसे पहले तो अपना फोन नंबर चुनना होगा
उसके बाद आप अपना नाम लिखें
अब एक पिन नंबर सेट करें
अब नियम और शर्तों पर क्लिक करके सबमिट कर दें
इन सभी स्टेप को पूरा करने के बाद आपका अकाउंट Login हो जाएगा
इसके जरिए आप PhonePe उपयोगकर्ता को तुरंत पैसे भेज सकते है और उससे मंगा भी सकते हैं. इसमें आप 1 रुपए से लेकर 1 लाख रुपए तक का Money Transfer कर सकते हैं और मंगा भी सकते हैं. इसके अतिरिक्त Recharge, Bill Payment,
Ticket Book जैसे काम भी आसानी से कर सकते हैं.
PhonePe Se Paise Kaise Kamaye (फोन-पे से पैसे कैसे कमाए)
PhonePe App से आप घर बैठे अच्छे खासे पैसे Earn कर सकते है और Phone Pe App से आप कुछ ही मिनट में 500 रुपये से ज्यादा रुपये कमा सकते है. Phone Pe App एक Google के Tez App के जैसे ही काम करता है फ्रेंड्स इसका उपयोग करके आप Mobile से पैसे कमाने के साथ साथ बहुत सी सुविधाओ का फायदा उठा सकते है.
Phone Pe की सबसे खास बात यह है कि यदि आप Phone Pe App से Mobile Recharge,
Electricity Bill Pay, TV Recharge, Gas Bill Pay, Money Transfer करते है तो आपको कुछ पैसो के रूप में Cashback मिलता है.
Phone Pe से पैसे कमाने के लिए आपके पास क्या क्या होने चाहिए
अगर आप Phone Pe App से पैसा कमाना चाहते है तो इसके लिए आपके पास किसी भी Bank का अपना एक Bank Account होना चाहिए और इसमें आपका Mobile Number Registered होना चाहिए और आपके पास उसी Bank Account का Dabit Card या Credit Card होना चाहिए. अगर आपके पास एक Bank Account है तो आप Phone App से आसानी से पैसे कमा सकते है.
PhonePe App Se 200 Rupaye Cahsback Kaise Kamaye
दोस्तों अब आप PhonePe App के बारे में जान ही गये होंगे की यह भारत का पहला UPI App है. अगर आप Online पैसे Transfer करते है तो यह Tricks आपके लिए सबसे सर्वश्रेष्ठ Online पैसे कमाने के लिए है. अगर आप PhonePe App Offer के अनुसार 200 रुपये या उससे ज्यादा अपने किसी दोस्त या PhonePe उपयोगकर्ता को Send करते है तो आपको 100 रुपये का कैशबैक मिलता है. आपको बता दे लेकिन यह Cahsback एक User को केवल एक बार ही मिलता है. हां लेकिन यहा पर हम आपको एक ऐसी ट्रिक्स बताएंगे जिससे आप 200 रुपये का Cahsback प्राप्त कर सकते है. और इस Cahsback को अपने Bank Account में आसानी से Transfer कर सकते है.
दोस्तों
PhonePe App से 500
रुपये कैशबैक कमाने के लिए आपके पास 2 Mobile Phone होने चाहिए और दोनों ही फोन में PhonePe App Install होना चाहिए. ओर्ब इसके बाद आप नीचे दिये गये Step को देख कर 500 रुपये का कैशबैक कमा सकते है.
Step 1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल नंबर से Account बना कर M-Pin सेट कर लेना है और उसके बाद आप अपने बैंक अकाउंट से Link करे.
Step 2. पहले
Step को पूरा करने के बाद अब आपको Send Option पर जाकर Click करना होगा और उसके बाद फिर VPAS Option को Select करना होगा फिर उसके बाद VPA Contact Add करके अपने दुसरे PhonePe App पर 500 रुपये Send कर सकते है.
Step 3. जैसे ही Payment Successfully Send हो जायेगा उसके बाद आपके Bank Account में 250 रुपये Cahsback आ जाएगा. फ्रेंड्सअब आप उस Cahsback को फिर से अपने Bank Account में Transfer कर सकते है.
Step 4. अब आप अपने दुसरे Phone जिसमे अपने 500 रुपये Send किये है. उस पैसे को फिर से आप दुसरे PhonePe App में send करे. और अब आपको दुसरे App में भी 250 रुपये का कैशबैक मिल जायेगा.
Step 5. अब आपके पास कुल 250 + 250 को मिला कर 500 रुपये हो जायेंगे.
0 Comments