Top
5 Mobile Apps: आप लोग कई सारे सोशल मीडिया ऐप उपयोग करते होंगे, जैसे- फेसबुक, इंस्टाग्राम, WhatsApp और कू और भी कई सोशल मीडिया ऐप हैं।
पर ऐसे बहुत सारे जरूरत के ऐप है, जिनके बारे में आप में से कई सारे लोगों को जानकारी तक नही होगी। तो आज हम भारत सरकार के कुछ जरूरी ऐप के बारे में बताने वाले है, जिन्हे आप आसानी से प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है। फ्रेंड्स भारत सरकार के भी कई सारे जरूरी एप्स हैं, जो आपके लिए बहुत काम के हैं। तो चलिये जानते है इन सरकारी मोबाइल एप के बारे में जो आपके बहुत काम के है।
M
Aadhaar
एम आधार ऐप आपके बहुत ही काम का है। इसमें आपको आपके आधार कार्ड से जुड़ी कई सारी सुविधाएं मिलती है। इस ऐप से आप अपने आधार कार्ड को डिजिटल फॉर्मेट में सेव कर सकते हैं। साथ ही आप अपनी बायोमेट्रिक जानकारी को भी इस ऐप के माधयम से सुरक्षित रख सकेंगे। अगर आधार कार्ड नहीं है तो इस ऐप के जरिए आधार कार्ड दिखा सकते हैं।
My
Gov
my gov सरकार का बहुत खास ऐप है। इस ऐप के जरिए आप विभागों और मंत्रालयों को सुझाव दे सकेंगे। ये ऐप आपको गूगल प्ले स्टोर और एप स्टोर दोनों जगह पर उपलब्ध है। अगर आपके पास सरकार की किसी भी योजना को लेकर कोई सुझाव या आइडिया है तो आप उसे सरकार तक पहुंचा सकते हैं।
UMANG
उमंग ऐप के जरिए आप कई सारी सरकारी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। उमंग एप में आपको एंप्लॉइज प्रॉविडेंट फंड (EPF), आधार, पैन, डिजिलॉकर, गैस बुकिंग, मोबाइल बिल पेमेंट और बिजली बिल पेमेंट आदि सेवाएं मिलती है। आपको बता दू कि, इस एप को मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इन्फर्मेशन टेक्नॉलाजी और नैशनल ई-गवर्नेंस डिविजन ने साथ मिलकर तैयार किया है।
mPARIVAHAN
mPARIVAHAN ऐप से यूजर्स ड्राइविंग लाइसेंस और गाड़ी रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट की डिजिटल कॉपी बना सकते हैं। इस पर मौजूद डिजिटल कॉपी को कानूनी मान्यता प्राप्त है, लेकिन यह याद रहे अगर ट्रैफिक रूल्स तोड़ा है। तो डीएल या आरसी में से किसी एक की हार्ड कॉपी का साथ में होना जरूरी है। इस ऐप से आपकी सेकंड हैंड गाड़ी की डिटेल्स भी जांची जा सकती है।
DigiLocker
इस ऐप का इस्तेमाल आप जरूरी दस्तावेज जैसे- ड्राइविंग लाइसेंस और पैन कार्ड को डिजिटल फॉर्मेट में रखने के लिए कर सकते हैं। साथ ही आप इसमें अपने सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स सेव करके रख सकते हैं। जिससे कि आपको हमेशा अपने साथ दस्तावेजों की हार्ड कॉपी रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
4 Comments
nice post
ReplyDeleteVery Helpful Information
ReplyDeleteThese five apps is very helpful for all people
ReplyDelete1. Umang
2. M Aadhaar
3. My Gov
4. DigiLocker
5. mParivahan
Digilocker app is very helpful for all people
ReplyDelete