आज में आपको इस पोस्ट में बताऊंगा OTP (One Time Password) क्या होता हैं? जब कभी भी हम अपने device में online लेन-देन करते है या online एकाउंट अथवा रजिस्ट्रेशन करते है तो इस प्रोसेस को पूरा करने के लिए हमारे device पर एक OTP Code आता है जिसे डालते ही हमारे लेन-देन की प्रिक्रिया पूरा हो जाता है या एकाउंट बन जाता है।
आज इंटरनेट की बदौलत सब काम online हो गया है फिर चाहे वो मोबाइल रिचार्ज हो, बिजली बिल हो या online shoping ऐसे सभी काम को करने के लिए सुरक्षा का होना बहुत आवश्यक है खासकर पैसों से रिलेटेड लेनदेन हो तो OTP का होना और भी जरूरी हो जाता है अगर आप भी online सुविधाओं का उपयोग करते है तो आपने भी कभी न कभी OTP का इस्तेमाल जरूर किया होगा।
जब भी हम online बैंकिंग करते है तो security की चिंता बनी रहती है क्योंकि online बैंकिंग या लेनदेन जितना सरल है उतना ही रिस्क भरा भी है ऐसे में security को लेकर टेंशन करना स्वाभाविक है इसके लिए आप जब भी ऑनलाइन कोई सुविधा का इस्तेमाल करते है तो आपको एक्स्ट्रा सिक्युरिटी के रूप OTP का विकल्प मिलता है तो आइये अब जानते है Otp kya hota hai in hindi
One
Time Password (OTP) क्या होता हैं
जब भी आप किसी वेबसाइट या ऐप में account क्रिएट करते है जैसे उदारण के लिए Flipkart को ले लेते है तो इसके लिए आपको app पर मोबाइल नंबर या email id डालना होता है जिसके बाद आपके द्वारा डाले गए नंबर या ईमेल आईडी पर एक code आता है उसे ही OTP यानी One Time Password कहा जाता है इस कोड को डालते ही आपका एकाउंट क्रिएट हो जाता है।
आपको पता होना चहिए की OTP का पूरा नाम ही One Time Password होता है जो कि एक प्रकार का पासवर्ड होता है जिसे एक समय मे एक बार ही इस्तेमाल किया जा सकता है और साथ ही इस पासवर्ड की expire date भी कुछ ही secend की होती है अगर दिए गए समय पर इसे ना डाला जाए तो ये otp code काम नही करता है।
आपको बता दूं अलग-अलग ऐप पर OTP का नंबर या अंको की संख्या अलग-अलग होती है जैसे कि किसी वेबसाइट द्वारा भेजा गया code 4 अंक का भी हो सकता है या 5 अंक का भी हो सकता है जिसका उपयोग बैंक से लेकर मोबाइल रिचार्ज, ऑनलाइन शॉपिंग, बिजली बिल, न्यू एकाउंट बनाने, किसी ऐप पर रजिस्ट्रेशन करने इत्यादि में किया जाता है।
OTP क्यों जरूरी है
जब भी हम कही भी online अपना एकाउंट create करते है तो ऐसा पासवर्ड रखते है जिसे भूल न सकें या आसानी से याद किया जा सके इसके लिए हम ज्यादातर अपने मोबाइल नंबर के अंको या जन्म तिथि का इस्तेमाल करते है और hacker इस बात को बड़ी अच्छे से जानते है साथ ही आपका मोबाइल number और जन्म तिथि हर किसी को पता होती है ऐसे में अगर एक्स्ट्रा सिक्योरिटी का इस्तेमाल न किया जाए तो आपके लिए बड़ी मुश्किल खड़ी हो सकती है इस कारण हमें otp का इस्तेमाल जरूरी है।
OTP का इस्तेमाल कहां होता है
वैसे तो OTP का इस्तेमाल आजकल सभी ऑनलाइन कामो में होने लगा है खासकर जब बात लोगो की शुरक्षा को लेकर है तो आपको हर वेबसाइट या सभी ऐप पर otp की सुविधा देखने को मिलेगी
जैसे:-
Bill payment में
Mobile recharge में
Online registration में
Online पैसे
transection में
Online shopping करने में
Internet banking में
New account बनाने में इत्यादि
OTP के फायदे क्या है
ओटीपी एक तरह का सबसे मजबूत सुरक्षा code है जिस के बिना आज की डेट में कोई भी आपके account को हैक नही कर सकता है।
इसके इस्तेमाल से एकाउंट के बास्तविक उपयोगकर्ता का पता चलता है।
इसकी मदद से एकाउंट hack हो जाने की स्थिति में उसे hacker के device से log out कर सकते है।
OTP के कारण कोई भी आपकी परमिशन के बिना आपके एकाउंट को किसी और device में लॉगिन नही कर सकता।
इसे भी पढ़ें: Make Money with Facebook
Top 5 Earning Apps for Android Phone inHindi
निष्कर्ष
दोस्तो इस पोस्ट में हमने बताया की OTP क्या होता है, OTP के फायदे क्या है उमीद करता हूँ अब आप जान गए होंगे One Time Password (OTP) क्या होता है और क्या है इसके फायदे, ओटीपी से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए मुझे कमेंट कर सकते है।
3 Comments
good information diya hai brother
ReplyDeletegood jobs sir
ReplyDeletenice information
Nice Information
ReplyDelete