फेसबुक की तरह ही इंस्टाग्राम एक फोटो शेयरिंग साइट है जिसको आप जरूर इस्तेमाल करते होंगे, इंस्टाग्राम बहुत ही अच्छा app है पर जयदतर लोग इंस्टाग्राम का इस्तेमाल कर अपना टाइम वेस्ट करते हैं जो नहीं करना चाहिए पर यहां में आपको बताउगा की आप इंस्टाग्राम से पैसे भी काम सकाते है। आगर आप टाइम निकलकर Instagram का सही इस्तमाल करे तो ये आपके लिए उपयोगी सबित होगा, ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए ये बहुत ही अच्छा app है।याहा आपको ऑनलाइन बिजनेस कर पैसे कमाने का अच्छा मौका मिलता है।
इंस्टाग्राम अर्निंग को लेकर आप अगर कन्फ्यूजन में है या सोच रहे हैं कि इससे पैसे कैसे कमाए तो मैं आपको बता दू अगर आप किसी चीज पर कंस्ट्रक्शन करके उसे करते हैं तो आपको उसका फायदा जरूर मिलता है, इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए इसके बारे में जानकारी देने से पहले आपको इसके बारे में बता दू जिससे आपको पैसे कमने में आसानी होगी या जरुरी भी है।
Instagram
Ke Bare Me Jankari
Instagram एक सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट है या इस्का एक आधिकारिक ऐप भी है, जयादतर इसका इस्तेमाल यंग बॉयज एंड गर्ल्स करता है क्यूकी ये एक फोटो शेयरिंग ऐप है जिस पर आप अपनी पहचान बनाकर अपने दोस्तों को दिख सकते है इसी तरह का फेसबुक, ट्विटर या गूगल प्लस है, वैसे इंस्टाग्राम को किसी ने डेवलप किया था पर बाढ़ में फेसबुक ने इसे खारिद लिया।
इंस्टाग्राम पर आप कोई भी लिंक प्रमोशन नहीं कर सकते क्योंकि ये फोटो और वीडियो शेयरिंग के लिए है बहुत सारे लोग इसे मजा लेने के लिए इस्तेमाल करते हैं पर अगर आप इस्का सही इस्तमाल करे तो आप इस ऐप से पैसे भी काम सकते हैं।
how to make money on Instagram
Update
Regularly: इंस्टाग्राम से पैसे कमने के लिए आपकी आईडी में बहुत जयदा फॉलोअर्स होना जरुरी है या जयदा फॉलोअर्स बनाने के लिए जरुरी है की आप इंस्टा अकाउंट को हमेशा अपडेट रखे जिसे आपके फॉलोअर्स जयदा होगे। लाइव, शायरी या लवली कोट्स पोस्ट करे या ऐसा चीज पोस्ट करे जिनसे सभी में आकर्षण हो, आप डेली पोस्ट करेंगे या अपडेटेड रहेगे तो आपकी आईडी लोगो के फोकस में जयदा आएगी या फॉलोअर्स बढ़ने के जयदा चांस रहेंगे।
Increase
Followers: इंस्टाग्राम पर आपने फॉलोअर्स को बढ़ाए इस्के लिए आप अच्छे अच्छे फोटोज को अपडेट करें या रेगुलर पोस्ट करे, ज्यादा से ज्यादा पोस्ट अपने इंस्टाग्राम फॉलोअर्स को बढ़ाने के लिए करें, आपको इससे पैसे कमने के लिए आपके अकाउंट में फॉलोअर्स होना बहुत जरूरी है, नियमित रूप से पोस्टिंग से ये फैदा होगा की आपके पोस्ट जयदा लोग देख पाएंगे या वो आपको नोटिस करेंगे जिस से आपके फॉलोअर आपसे जुड़े होगे, अच्छे अच्छे पोस्ट करे।
यह भी पढ़े: इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए
Sell
You’re Photos: अगर आप अच्छे फोटोग्राफी करते हैं या फिर आपकी फोटोग्राफी अच्छी है तो आप इससे भी पैसे कमा सकते है क्यूकी बहुत सारे वेबसाइटें हैं जो स्टॉक तस्वीरें प्रदान करता है अगर आपके तस्वीरें अच्छे हैं तो आप उन्हे आसानी से बेच सकते हैं जिसे आपको अच्छा पैसा भी मिलेगा, जिस तस्वीरें को आप बेचना चाहते हैं उसे इंस्टाग्राम पर शेयर कर विज्ञापन करे या अच्छी डिजाइन कंपनी से संपर्क कर उसे बेचें, पैसे आपको फोटो क्वालिटी के हिसब से मिलेंगे या इसे अच्छा बिजनेस बना सकते हैं।
Affiliate
Marketing: इंस्टाग्राम पर भी आप संबद्ध नेटवर्क का उपयोग करें ऑनलाइन मार्केटिंग कर पैसे कमा सकते है ये कोई मुश्किल काम नहीं है पर आपको पैसे कमने है तो सबसे पहले संबद्ध नेटवर्क से जुडना होगा या उसकी प्रमोशन लिंक को इमेजेज पर हाइलाइट कर प्रमोशन करना होगा, इसमे आपको रेगुलर पोस्ट या हाई फॉलोअर्स की जरुरत है जिसे आपके एफिलिएट नेटवर्क से कोई भी प्रोडक्ट खरीदता है तो आपको उसका कमीशन मिल जाता है।
यह भी पढ़े: Affiliate Marketing kya hai or esse paise kaise kamaye
Use
Always Hashtag: हैशटैग आपकी बहुत मदद करता है किसी सामग्री को वायरल करने के लिए क्यूकी हैशटैग एक तरह का टैग है अगर आप उच्च गुणवत्ता वाले हैशटैग का उपयोग करें तो उस्का फैदा यही है की उसे जायदा लोग देखेंगे जो उच्च अनुयायी या संबद्ध कमाई या तस्वीरें मुझे बेचें आपकी काफ़ी हेल्प करेगा, बेकार की हैशटैग को यूज़ ना करे या यूज़फुल हैशटैग यूज़ करे, क्यूकी टैग्स एंड कैप्शन्स का यूज़ करना आपकी इंस्टा आईडी को वायरल करने में हेल्प करेगा।
Write
Paid Review: इंस्टाग्राम यूजर के लिए पेड रिव्यू देकर पैसे कामना बहुत आसान काम होता है, आप बहुत ज्यादा पैसे कमा सकते हैं केवल किसी प्रोडक्ट का रिव्यू लिखर, कुछ कंपनियां ऐसे होते हैं जो किसी कंपनीज के प्रोडक्ट का रिव्यू कोई ब्लॉगर लिखता है तो उसे पैसे मिलते हैं उसी तरह इंस्टाग्राम से भी आप पेड रिव्यू कर सकते हैं।
इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के सबसे आसान तरीके है जो मैंने आपको इस पोस्ट में बताए है जिसे आप इस्तेमाल करते हैं तो आप आसान से पैसे कमा सकते हैं, घर पर ऑनलाइन पैसे कमाने का ये सबसे अच्छा तरीका है। दोस्तो हमारा यह पोस्ट Instagram Se Paisa Kaise
Kamaye आपको कैसी लगी। हमे जरूर कॉमेंट में बताए। जिससे हमारा मनोबल बढे और हमे पता चले कि आप लोगो को कैसी पोस्ट पसंद है। और यदि पोस्ट पसंद हो तो शेयर करना ना भूलें। अगर इस पोस्ट के लिए कुछ सुझाव देना चाहते है तो कमेंट करे।
1 Comments
Nice Article Likha hai Aapne
ReplyDelete