>>>>> Welcome to ANMOL BLOGS >>>>> This Website is best viewed in latest version of Google Chrome Browser >>>>> Instagram ने अपडेट किए नये सिक्योरिटी फीचर्स, अब यूजर्स को मिलेगी ज्यादा सेफ्टी

Subscribe Us

Header Ads

Instagram ने अपडेट किए नये सिक्योरिटी फीचर्स, अब यूजर्स को मिलेगी ज्यादा सेफ्टी

Instagram ने अपडेट किए नये सिक्योरिटी फीचर्स, अब यूजर्स को मिलेगी ज्यादा सेफ्टी

Instagram Updates New safety Features: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर आए दिन फ्रॉड होने या यूजर्स के डेटा का गलत इस्तेमाल होने की खबर आती ही रहती है. यूजर्स की सुरक्षा को लेकर ये प्लेटफॉर्म लगातार अपने सेफ्टी फीचर्स अपडेट करते रहते हैं ताकि यूजर्स का डेटा महफूज रहे. इस कड़ी में Instagram ने अपने कई नए सेफ्टी फीचर्स अपडेट किए हैं जो यूजर्स को एक सेफ प्लैटफॉर्म मुहैया कराते हैं.

 

फेसबुक (Facebook) के फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम (Instagram) ने हाल ही में हिडेन वर्ड्स, मल्टी ब्लॉक, लिमिट्स, सेफ स्त्री ऑन इंस्टाग्राम जैसे नए सेफ्टी फीचर्स लॉन्च किए हैं. इनके जरिए यूजर्स फालतू की रिक्वेस्ट, कॉमेंट्स और डायरेक्ट मैसेज को फिल्टर कर सकते हैं. अब मल्टीब्लॉक फीचर के तहत आप अनचाहे यूजर्स को ब्लॉक तो कर सकते हैं. यह सेफ स्त्री ऑन को महिलाओं की सेफ्टी के लिए तैयार किया गया है.

 

इंस्टाग्राम ने नए अपडेट के बाद योर एक्टिविटी फीचर को बदलकर डेली टाइम लिमिट (Daily Time Limit) कर दिया है. इस फीचर के तहत, यूजर्स पहले ऐप पर हर दिन कम से कम 10 मिनट तक का डेली टाइम लिमिट तय कर सकते थे. अब इस टाइम को बढ़ाकर Instagram ने 30 मिनट कर दिया गया है. डेली टाइम लिमिट ऑप्शन 30 मिनट, 45 मिनट, एक घंटा, दो घंटे और तीन घंटे हैं.

 

Instagram ने अपना टेक ब्रेक (Take a Break) फीचर जारी करने के कुछ ही दिनों बाद डेली टाइम लिमिट सेटिंग्स में बदलाव किया है, जिसे यूजर्स को ऐप पर समय बिताने के बीच इंटरवल लेने में मदद करने के लिए डिजाइन किया गया है.

 

अपने इंस्टाग्राम को अपडेट करे (Update Instagram)

इंस्टाग्राम के नए फीचर्स का इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को अपेडट करते रहना चाहिए. Instagram अपडेट करने से आप लेटेस्ट फीचर्स को एक्सेस कर सकते हैं और इसके साथ इससे बग फिक्स (bug fix) हो जाते हैं. आप ऐप स्टोर पर जाकर इंस्टाग्राम ऐप के लिए Update बटन प्रैस करके अपने अकाउंट को अपडेट कर सकते हैं.

Post a Comment

0 Comments