>>>>> Welcome to ANMOL BLOGS >>>>> This Website is best viewed in latest version of Google Chrome Browser >>>>> Affiliate Marketing क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए

Subscribe Us

Header Ads

Affiliate Marketing क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए

इस पोस्ट में Affiliate Marketing क्या है और Affiliate Marketing की अन्य जानकारी आपको दी गई है। यदि आप ऑनलाइन पैसे कमाने का कोई तरीका खोज रहे हैं तो आपके लिए affiliate marketing एक अच्छा तरीका हो सकता है।

 

फ्रेंड्स Affiliate Marketing ऑनलाइन पैसे कमाने का एक बहुत ही अच्छा तरीका है। Affiliate Marketing का इस्तेमाल करके या Digital Marketing का इस्तेमाल करके पैसे कमाए जा सकते हैं।

 

Affiliate Marketing की जानकारी देने के लिए मैंने यह post लिखी है। इस post में मैंने आपको बताया है कि affiliate marketing kya hai. दोस्तों इसके साथ ही मैंने आपको बताया है की affiliate marketing se paise kaise kamaye और affiliate marketing kaise kare.

 

आज इंटरनेट पर शॉपिंग आम बात है। चाहे amazon से कोई सामान खरीदना हो या flipcart से खरीदना। ऑनलाइन होती खरीदारी की वजह से एक तरीका आया पैसे कमाने का जिसे affiliate marketing कहा गया है।

 

यदि आप affiliate marketing के बारे बारे में जानना चाहते हैं तो आप इस post के साथ बने रहे। यह affiliate marketing की सभी जरूरी जानकारी से भरी हुई पोस्ट है। तो सबसे पहले मैं आपको बताता हूँ कि affiliate marketing क्या है।

 

Affiliate Marketing क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए

Affiliate Marketing Kya Hai?

Affiliate Marketing एक मार्केटिंग है जिसमें आप किसी ब्रांड के प्रोडक्ट या सर्विस का Digital माध्यम से प्रचार करते हैं और यदि आपके प्रचार से ब्रांड को फायदा होता है तो आपको कुछ कमीशन मिलता है।

 

हर ब्रांड अपने हिसाब से कमीशन की कीमत तय करता है और यह भी तय करता है की पैसे किस तरह की एक्टिविटी के लिए देने है जैसे की sale, signup, visits आदि।

 

Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye?

फ्रेंड्स Affiliate Marketing क्या है यह तो आप जान चुके हैं। अब मैं आपको बताऊंगा की आप किस तरह से affiliate marketing से पैसे कमा सकते हैं।

 

आपको Affiliate Marketing से पैसे कमाने के लिए यह काम करने होंगे:

 

1. Affiliate प्रोडक्ट चुनें

अब सबसे पहले आपको affiliate marketing का इस्तेमाल करने के लिए किसी भी प्रोडक्ट का चुनाव करना होगा जिसको की आप प्रमोट कर सकें। प्रोडक्ट आपको अपने केटेगरी के हिसाब से चुनने होंगे। बहुत तरह के affiliate products हैं जिसको की आप प्रमोट कर सकते हैं।

 

जैसे कि gadgets, video editor, web hosting, hotel booking, cloud storage और आप समझ सकते की हर तरह के प्रोडक्ट आप प्रमोट कर सकते हैं। इसीलिए पहले आपको सोचना है की आप किस तरह के प्रोडक्ट को प्रमोट करेंगे।

 

2. Blog या YouTube Channel बनाये

Affiliate प्रोडक्ट्स को प्रमोट करने के कई तरीके हैं लेकिन सबसे अच्छा तरीका है की आप एक blog या youtube channel का इस्तेमाल करें। यह दो तरीके सबसे इफेक्टिव हैं।

 

आपने जिस भी affiliate product को चुना हो आप उस हिसाब से एक केटेगरी पर अपना ब्लॉग या चैनल बनाये।

 

जैसे यदि आप gadgets को अपने affiliate product के रूप में चुना है तो आप एक gadget review करने वाला blog या यूट्यूब चैनल बना सकते हैं। इसके बाद आप आप gadgets को प्रमोट करने के लिए अपने blog पर पोस्ट लिख सकते हैं या आप youtube channel पर video अपलोड कर सकते हैं।

 

3. Affiliate Program से जुड़े

आपने जिन प्रोडक्ट्स को प्रमोट करने के लिए चुना है आपको उनके Affiliate Program को ज्वाइन करना होगा। आपने जिस भी तरह के प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए चुना हो आपको उसका affiliate program जरूर मिल जाएगा।

 

ब्रांड का affiliate program खोजने के लिए आपको google पर brand के नाम के साथ affiliate program सर्च करना है और आपको ब्रांड का affiliate program मिल जाएगा। जैसे की bluehost affiliate program या adobe affiliate program.

 

जैसे कि आपने gadgets को प्रमोट करने के लिए चुना है तो आपको amazon affiliate program से जुड़ना होगा।

 

यदि आपके पास एक अच्छा ब्लॉग या चैनल होगा तो आपका affiliate account बहुत ही जल्दी approve हो जाएगा।

 

4. Affiliate Links को प्रमोट करें

अब आपके affiliate account के approve होने के बाद आपको आपकी affiliate links, banner या coupon code मिल जाएंगे जिनको आप अपने blog या youtube channel पर प्रमोट कर पाएंगे।

 

अब आपको affiliate products को लिंक को अपने blog या youtube channel के माध्यम से प्रमोट करना होगा। आप ब्लॉग पर पोस्ट लिख सकते हैं या यूट्यूब चैनल पर वीडियो बनाकर affiliate links को प्रमोट कर सकते हैं।

 

आप अपने वेबसाइट में जगह जगह पर बैनर लगा सकते हैं और youtube channel के या वीडियो के डिस्क्रिप्शन में affiliate links को लगा सकते हैं। अब यदि कोई भी आपकी लिंक से affiliate product पर जाएगा और कुछ खरीदेगा तो आपको उसके पैसे मिलेंगे।

 

5. Blog या YouTube Channel को प्रमोट करें

यदि आपके blog या youtube channel पर लोग नहीं आएंगे तो कोई आपकी link से affiliate product नहीं खरीद पायेगा। फ्रेंड्स अब आपका काम है की लोग आपके ब्लॉग या चैनल पर आएं और आपकी लिंक से प्रोडक्ट या सर्विस को खरीदें जिससे की आपको फायदा हो।

 

आप कई तरीकों का इस्तेमाल करके अपने blog या youtube channel पर लोगों को ला सकते हैं।

 

यह कुछ तरीके हैं जो मुझे बहुत ही पसंद हैं:

 

SEO (सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन)

 

SEO (Search engine optimization) फ्री और क्वालिटी ट्रैफिक का सबसे अच्छा तरीका है। इसमें blog post को google में या youtube video को youtube के सर्च में ऊपर लाया जाता है। जिससे कोई भी कुछ सर्च करे तो आपकी पोस्ट या वीडियो ऊपर आये और लोग आपकी पोस्ट या वीडियो तक पहुँच पाएं।

 

SEO से अपने वेबसाइट पर ट्रैफिक लाने के लिए आपको SEO की जानकारी होनी चाहिए जो आपको इस पोस्ट से मिल जाएगीSEO क्या है?

 

साथ ही आपको यह पोस्ट मदद करेंगीअपने ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे बढ़ाये?

 

Ads

 

यदि आपके पास पैसे हैं जिनको की आप अपने blog या channel पर खर्च कर सकते हैं तो आप कम समय में ही अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक ला सकते है।

 

इस तरीके में आप google, facebook, youtube या अन्य प्लेटफॉर्म पर अपने blog या youtube चैनल की ads को चलाएंगे जिससे की आपके blog पर paid traffic आएगा।

 

Social Media

 

सोशल मीडिया जैसे की फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सप्प आदि का इस्तेमाल करके ब्लॉग या यूट्यूब चैनल पर अच्छा ट्रैफिक लाया जा सकता है। आप इंस्टाग्राम अकाउंट, फेसबुक पेज या ग्रुप आदि के इस्तेमाल से अपने blog या channel को प्रमोट कर पाएंगे।

 

इससे आपके blog पर अच्छा traffic आएगा और आपकी एफिलिएट लिंक से परचेज भी होंगी।

 

इंस्टाग्राम अकाउंट को ग्रो करना चाहते है तो यह post पढ़े  इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स कैसे बढ़ाये?

 

Forums

 

Quora और reddit सबसे बड़े forums हैं जहाँ लोग सवाल पूंछते हैं और लोग ही उनके जवाब देते हैं। यह community की तरह हैं। आप लोगों के सवालों के जवाब देने के लिए अपनी blog post या youtube video को इस्तेमाल कर सकते हैं।

 

जैसे किसी ने पूंछा की सबसे अच्छा फ़ोन कोनसा है 10 हजार रूपए में तो यदि आपके पास ऐंसा वीडियो या पोस्ट है तो आप जवाब देकर उस वीडियो या पोस्ट को लिंक कर सकते हैं।

 

यदि उसे आपका जवाब पसंद आता है तो हो सकता है की वह आपकी पोस्ट पढ़े या वीडियो देखे और आपकी लिंक से वह प्रोडक्ट खरीद ले।

 

Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye (संक्षिप्त में)

फ्रेंड्स Affiliate Marketing से पैसे कमाने के लिए आपको Affiliate Marketing करनी होगी। Affiliate Marketing करने के लिए आप इन स्टेप्स को फॉलो करें:

 

सबसे पहले आपको कोई प्रोडक्ट चुनना होगा और उसके हिसाब से आपको कोई Affiliate program चुनना होगा। आप Amazon Affiliate या कोई भी affiliate network अपने blog या channel के हिसाब से Affiliate Network चुन सकते हैं।

 

अब आपको अपने Blog या Youtube Channel पर Product को promote करना होगा। आपको सबसे पहले प्रोडक्ट की affiliate link बनाकर उन्हें अपने blog की post या youtube video की description में promote करना होगा।

 

अब यदि कोई product खरीदेगा तो आपको पैसे मिलेंगे और यह सबसे बड़ा तरीका है जिससे कि आप Affiliate Marketing से पैसे कमा सकते हैं।

 

इस पोस्ट में आपने सीखा कि Affiliate Marketing Kya Hai और Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye. आपको इस सवाल का एक छोटा सा जवाब मिल गया होगा और अब आप Affiliate Marketing आसानी से कर सकते हैं।

Post a Comment

2 Comments