फ्रेंड्स अगर आप एक blogger हैं और आप blogging से पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि Google Adsense Kya Hai और इससे पैसे कैसे कमाए।
Adsense से जुड़े कई सवाल लोगों के मन में होते हैं जैसे कि Adsense Kya Hai, Adsense से पैसे कैसे कमाए, Adsense Account कैसे बनाये। आज इस पोस्ट में हम इसी बारे में बात करेंगे और आज मैं आपको इन सवालों का जबाब दूंगा।
आज के समय में आप कई तरह से पैसे कमा सकते हैं लेकिन blogging ऐंसा तरीका है जिसका उपयोग कोई भी कर सकता है और आपको इसमें ज्यादा पैसे लगाने की भी जरूरत नहीं है।
आज के समय में blogging पैसे कमाने के लिए बहुत ही अच्छा तरीका है और blogging से पैसे कमाने के लिए adsense बहुत ही अच्छा ad network है।
blogging के साथ youtube एक बहुत ही अच्छा तरीका है जिससे कि आप online पैसे कमा सकते हैं. Youtube से पैसे कमाने के लिए adsense ही सबसे अच्छा तरीका है। तो इस पोस्ट में हम adsense के बारे में जानेंगे।
Adsense Kya Hai
Google Adsense एक Advertisement Company है जो कि
blog, website या
youtube पर publishers की मदद से Ads को दिखाती है और यह अपनी products को promote करती है।
Google Adsense Google का एक
product है। Adsense से पैसे कमाने के लिए आपके पास blog/website या youtube channel का होना जरूरी है। अगर आपके पास एक website है तो आप उस पर ads दिखाकर पैसे कमा सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको adsense का अप्रूवल लेना होगा।
अपना
website बनाकर adsense से पैसे कमाने की अधिक जानकारी के लिए यह पोस्ट पढ़ें:
blogging se paise kaise kamaye
Adsense काम कैसे करता है
जैसा कि Adsense Google का एक product है। Adsense Google के Google Ads के साथ काम करता है।
अगर कोई अपनी ads को internet पर दिखाना चाहता है तो Google Ads को वह अपनी ads देता है और Google Ads उन ads को Adsense के द्वारा publishers की मदद से website या youtube पर दिखाता है।
मतलब
Google Ads किसी
company से ads को लेकर adsense से उन्हें website या youtube पर दिखाता है। किसी को भी google ads के द्वारा अपनी ads को दिखाने के लिए Google Ads को पैसे देने पड़ते हैं और यही पैसा आपको मिलता है जिससे कि आपकी कमाई होती है।
आपके
blog या youtube channel पर दिखाई गयी ads से Adsense को जो भी कमाई होती है उसका 68% हिस्सा आपको मिलता है और बांकी google adsense रख लेता है।
Adsense से जुडी परिभाषाएं
Google Adsense का उपयोग करते समय आपको कई शब्द सुनने को मिलेंगे जिसका मतलब आपको पता होना चाहिए।
Ad Click: आपकी ads पर अगर कोई click करता है तो उसे ही ad click कहते हैं।
Impression: आपकी ads को अगर कोई देखता है तो उसे impression कहा जाता है।
CPC (Click Per Cost): आपकी किसी ads
पर एक click पर मिलने वाली रकम को CPC से दर्शाया जाता है।
Page Views: आपकी website या
youtube channel पर आने वाले views को page views कहते हैं।
RPM (Revenue Per Mine): आपके website पर आने वाले
1000 views पर आपको मिलने वाली रकम को RPM से दर्शाया जाता है।
आपको अपने adsense account में यह शब्द कई बार दिखाई देंगे।
Adsense से पैसे कैसे कमाए
Adsense से पैसे कमाने के लिए दो तरीके हैं:-
Blogging
- इसमें आपके पास एक website या blog होना चाहिए जिस पर कि आप adsense की ads लगाकर पैसे कमा सकते हैं।
YouTube
- इसमें आपके पास एक youtube channel होना चाहिए जिससे कि videos पर आप ads दिखाकर पैसे कमा सकते हैं। आप किसी भी तरीके से adsense की ads को अपने blog/webite या youtube channel पर दिखा सकते हैं। जिससे कि आपकी कमाई होगी। जब adsense की ad पर कोई आपके website या youtube channel के video से click करता है तो आपको इसके पैसे मिलते है।
youtube पर
channel बनाकर पैसे कमाने की अधिक जानकारी के लिए यह पोस्ट पढ़ें
Adsense Account कैसे बनाये
सबसे पहले आपको adsense.com पर जाना है। इसके बाद आपको SIGN UP के बटन पर click करना है।
इसके बाद आपको आपकी website का url और आपके gmail account का email लिखना है। Adsense का account बनाने के लिए आपकी उम्र कम से कम 18+ होनी चाहिए। इसके लिए आपके उस google account में आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक लिखी होनी चाहिए।
अगर आप youtube से adsense का उपयोग करना चाहते हैं तो आपको पहले youtube channel बनाना होगा और इसके बाद कुछ अन्य काम भी करने होंगे। इसके बाद ही आप adsense का account बना पाएंगे।
Adsense
से जुडी अन्य जानकारी
इसके बाद adsense से जुडी कई चीजें और सवाल हैं जिसके कि जवाब आपको पता होना चाहिए।
Adsense
को वेरीफाई कैसे करे
जब आपके adsense account में $10 हो जाते हैं तो adsense आपके account को verify करता है। यह verification दो तरह से होता है
1.
Identity Verification
इसमें आपको government document submit करके यह बताना होता है कि आपका नाम सही है और आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक है। इसके लिए आपको adsense में अपना passport, pan card, voter
Id card और driving license सबमिट करना होता हैं।
Note: आप आधार कार्ड का उपयोग नहीं कर सकते हैं।
2.
Address Verification
Identity Verification के successfully हो जाने के बाद आपको आपके उस पते (Address) पर indian post की सहायता से adsense एक pin भेजता है। आपको इस post को प्राप्त करके इस pin को adsense में देना होता है। यह सब हो जाने के बाद आपका adsense account वेरीफाई हो जाता है।
Adsense
पैसे कब देता है
जब आपके adsense account में $100 हो जाते हैं तो आपको adsense महीने की 21 तारीख को पैसे भेजता है।
अच्छे से समझने के लिए यह उदाहरण पढ़ें: मान लीजिए कि आप अप्रैल के महीने में $100 या उससे अधिक आय अर्जित करते हैं। 3 मई तक, आप अपने अप्रैल माह की कुल आय को अपने adsense में payment के लिए आ जाएगी।
फिर आपको 21 मई या उसके आसपास जितनी भी राशि आपके adsense account के payment में होगी वह आपको भेज दी जाएगी। जब तक आपके payment account में $100 नहीं हो जाते हैं तब तक आपको पैसे नहीं मिलेंगे।
अगर पैसे कम होंगे तो adsense आपको payment नहीं करेगा। वह पैसे महीने की पहली तारीख को आपके payment account में आ जायेंगे और यह रकम जब $100 हो जाएंगे तो आपको यह पैसे मिल जाएंगे।
Adsense
पैसे कैसे भेजता है
Adsense पहले
check से payment करता था लेकिन अब सब digital हो चुका है। Adsense सीधे आपके bank account में पैसे भेजता है। Adsense Verify हो जाने के कुछ समय बाद आप अपना bank account adsense से जोड़ सकते हैं। इसके बाद महीने की 21 तारीख को आपको पैसे मिल जाएंगे।
आज कि इस post में मैंने आपको adsense से जुडी कुछ जानकरी दी है। मैंने आपको बताया है कि adsense kya hai और आप इससे किस तरह से पैसे कमा सकते हैं। तो मुझे उम्मीद है कि आपको यह post पसंद आयी होगी।
0 Comments