फ्रेंड्स आज हम जानेंगे कि YouTube Channel ko Fast Grow Kaise Kare क्योकि आज के समय मे हर कोई एक YouTuber बनना चाहता है और यह सही भी है। क्योकि YouTube से आपको एक पहचान मिलती है, इज्जत मिलती है और साथ ही आपका Career भी बन जाता है।
लेकिन एक YouTuber बनना कोई आसान काम नही है, एक Subscriber से लेकर लाखो Subscriber तक का सफर बहोत बड़ा है आपको बहोत मेहनत करनी पड़ती है, तब जाकर एक Successful YouTuber बनता है।
दोस्तों लेकिन आज मैं आपको बहोत सारी जानकारियां दूँगा जिससे आपका ये YouTuber बनने का सपना जल्द से जल्द पूरा हो जाएगा। अगर आप YouTuber बनना चाहते है और अपने Youtube channel ko Fast Grow karna चाहते है तो इन Steps को जरूर Follow करे।
YouTube
Channel को Fast Grow कैसे करे
YouTube Channel को Fast Grow करने के लिए सबसे पहले आपको YouTube Algorithm को समझना बहोत जरूरी है। मैं काफी Time से Youtube पर हू और मैंने YouTube Algorithm के बारे में काफी जानकारी हासिल की है।
जिसकी वजह से मेरे channel की ज्यादातर सभी Video Top 10 Search Results
पर आती है। जिनको नही पता मेरे channel के बारे में तो मैं बता देता हूं "SeksenaExpress" इस channel पर एक बार जरूर visit करे अगर आपको Blogging सीखनी है तो आपको इस channel से बहोत help होगी।
YouTube एक
Online Earning का बेहतर तरीका है। साथ ही आपको पहचान और इज्जत भी मिलती है। लेकिन यहा Success पाना इतना भी आसान नही है, लेकिन मुश्किल भी नही हैं। बस आपको थोड़ी मेहनत और धीरज (Patience) रखना होगा।
साथ ही आप इन Tips को Follow करेगे, जो मैं आपको बताने वाला हु तो आपको अपने Youtube channel को Fast Grow करने में बहोत आसानी होगी और जल्दी से जल्दी आप एक Successfull Youtuber बन जाओगे।
आप
Youtube से पैसे कमाना चाहते है तो आपको सबसे पहले अच्छी - अच्छी Videos अपने channel पर Publish करना है, फिर 1000 Subscriber और 4000 घंटो का WatchTime Complate करना पड़ेगा तब आपकी YouTube से Earning Start होगी।
YouTube
Channel Fast Grow करने के Tips
आपका
Channel जल्दी से Rank हो जाए Grow हो जाए इस लिए मैं आपको बहोत ही जरूरी चीजे बता रहा हु जो कि आप Follow कीजियेगा। आप जब इन नियमो को Follow करेगे तो आपकी Videos भी Search Results पर Top10 की लिस्ट में जरूर दिखेगी।
साथ ही Youtube आपकी Videos को Promote भी करेगा जिससे ज्यादा से ज्यादा View आएंगे और आपकी Video अच्छी होगी तो लोग Subscribe भी करेगे। तो आइए जानते है इन Tips के बारे में जो Tips आपको Follow करने है।
YouTube
पर सही Niche का चुनाव करना
आपको
YouTube Channel बनाने या Grow करने के लिए सबसे जरूरी होता है आपका Niche यानी कि आपका Topic क्या है। Youtube से पैसे कमाने के लिए आपको अपने channel पर अच्छी - अच्छी Knowledgeable videos
publish करनी होगी।
लेकिन आपको किसी और कि Videos को अपने channel पर upload नही करना है। और आपको खुद से Videos बनानी होगी, इस लिए आपको अपने Niche को find करना होगा कि आपको क्या पसंद है। जो niche आप select कर रहे हो उस पर आपका Interest होना भी जरूरी है। नही तो आप कुछ ही दिनों में थक जाओगे और आपका मन नही लगेगा।
Trending
Topic Find करे
आपको
Trending Topic पर नजर रखनी होगी कि Trends में क्या चल रहा है। और उस पर आप Video बना कर अपने channel पर publish करोगे तो आपकी वीडियो पर view आएंगे और अगर video अच्छी होगी तो लोग आपका Channel subscribe भी करेगे। इसलिए trending पर ध्यान देने की जरूरत है। इससे आप बहोत ही कम time में सफलता पा सकते है।
Youtube
पर
Research कर के Video बनाये
आप जो भी Video बनाने वाले है किसी भी Topic पर उसे पहले एक बार Youtube पर search कर के देख ले कि इन videos में क्या बताया गया है, क्या सही है क्या गलत है।
पूरी जानकारी हासिल करने के बाद ही videos को publish करे क्योकि हो सकता है आप किसी video में कुछ अच्छा बता रहे हो और आपको उसके बारे में पूरी जानकारी न हो और आपकी वजह से किसी का नुकसान हो जाए।
तो ऐसे में Viewers Comment में बहोत भला - बुरा बोलते है जिससे कि Youtuber काफी ज्यादा Demotivate हो जाते है। इस लिए आपको सही जानकारी देनी है और लोगो की help होगी तो वो आपका Chennal Subscribe करेगे और आपकी Videos भी देखेगे।
Youtube
Video को
Edit कर के Attractive बनाये
फ्रेंड्स आप लोगो ने ऊपर बताए गए सभी चीज़ों को सही से follow कर लिया होगा लेकिन अगर आपकी video सही से नही edit हुई होगी तो आपको कोई फायदा नही मिलेगा।
आप जो भी video बना रहे हो उसको पहले अच्छे से edit कर ले, voice सही से record करे। ताकि आपके viewers को देखने मे अच्छा लगे और वो आपकी पूरी video देख कर ही जाए।
अगर
viewers आपकी पूरी Video नही देखते है अधूरी छोड़ देते है तो ऐसे में आपकी video को youtube suggestions &
recommend में नही भेजता जिससे आपकी video down हो जाती है और view नही मिलते।
इस लिए आपको editing पर ध्यान देने की बहोत ही ज्यादा जरूरत है। अगर आप Mobile से video बनाते है तो आप video editing के लिए KineMaster जैसे apps का उपयोग कर सकते है।
अगर आप laptop & computer से video edit करना चाहते है तो आप Wonder share, Canadian,
Filmora और final cute pro जैसे software का उपयोग कर सकते है।
अपनी YouTube Video में Voice Quality को सुधारें
आप अगर अपने Youtube channel को तेजी से grow करना चाहते है तो आपको सबसे ज्यादा अपनी Youtube video की voice पर focus करना होगा। क्योकि आप अपनी आवाज में कोई न कोई Information ही दे रहे होंगे।
लेकिन जब आपकी voice धीरे सुनाई देगी, या फिर background में सोर सराबा हो रहा होगा तो लोग आपकी video नही देखेगे। वो किसी और channel पर चले जाएंगे किसी और कि वीडियो को देखने इस लिए आपको अपनी video में voice पर focus करना होगा।
Youtube
Video की
Audio Quality कैसे सुधारे
Audio/Voice Quality को सुधारने के लिए आप किसी अच्छे mic का उपयोग कर सकते है। या फिर आप Audio को edit कर के audio से Noise को remove कर दे। इसके लिए आप Audacity software का उपयोग कर सकते है।
YouTube
Channel को Subscribe करने के लिए कहे
जब भी आप अपनी Youtube video बनाये तो उसमें आप Channel को subscribe करने के लिए जरूर कहे। लेकिन एक बात ध्यान रखे आपको सब्सक्राइब करने के लिए video के last में बोलना है।
यह ज्यादा फायदेमंद होगा, आप video के starting में subscribe करने के लिए कहेंगे तो लोग last तक भूल जाते हैं और अच्छा भी नही लगता कहने में। लेकिन आप last में कहेंगे तो viewer को याद रहेगा कि channel को सब्सक्राइब भी करना है।
YouTube
Video का SEO
कैसे करें
Youtube Video का SEO करने में Thumbnail, Title,
Description और Tag
का उपयोग किया जाता है। जो कि आपको हम एक एक कर के आगे बताएंगे:-
1.
Youtube Video Thumbnail
Youtube channel को Fast Grow करने के लिए आपकी Video पर Views आना बहोत जरूरी है और उसके लिए आपकी Video का Thumbnail Attractive होना चाहिए।
अपनी
Youtube Video का
Thumbnail ऐसा बनाये की जिसके भी सामने आपकी Video Suggestion में जाए, वो Video पर Click करके देखने पर मजबूर हो जाए।
आपके
Thumbanil की वजह से आपका CTR (Click Through Rat) बढ़ेगा और आपकी video ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहोचेगी। इस लिए अपने Video पर एक अच्छा सा thumbnail जरूर लगाएं।
2.
Youtube Video Title
अपने
Thumbnail की तरह आपको अपने Youtube video के Title पर भी ध्यान देने की जरूरत है। आप Title को ज्यादा लम्बा और जटिल न रखे। आपको अपने वीडियो से related ही title रखना है और title ऐसा होना चाहिए कि जो भी पढ़े उसे समझ मे आ जाए कि आपकी वीडियो में क्या है, और आप वीडियो में क्या बताने वाले है।
3.
YouTube Video Description
आपको अपने YouTube video के description में कुछ न कुछ जरूर लिखना चाहिए, आप की वीडियो किस विसय में है, आप Video में क्या बता रहे है ऐसी सभी चीज़े video के discription में ही लिखा जाता है।
और
video के discription में आप अपने वीडियो के topic से related keywords भी add कर सकते है। आपको अपने वीडियो के description में वीडियो से related keywords को hash tag लगा कर लिखना चाहिए।
4.
YouTube Video Tag
आपको अपने Video को Rank करने के लिए सबसे जरूरी काम है Tag, आपको अपने video में अपने टॉपिक से related tags को ढूंढना है और video के tag वाले option में add करना है।
आपके
video के tag की वजह से ही आपकी video search list में आएगी। अगर आप tags का उपयोग नही करते है तो आपकी Video को आप चाहे जितना youtube पर search कर ले आपकी video search में नही आएगी।
इस लिए सबसे ज्यादा जरूरी चीज tag ही है। और बहोत ज्यादा tags भी नही add करना है क्योंकि फिर Youtube spam समझ लेता है और आपकी video को down कर देगा।
YouTube
Video को
Promote करें
जितना हमने आपको ऊपर बताया इतना सब करने के बाद आपका काम हो जाएगा लेकिन अगर आप अपनी youtube video को promote करेगे तो और भी जल्दी इसका असर दिखने लगेगा।
आपको अपनी video को social media जैसे Facebook, Instagram और telegram जैसी जगहों पर share करना चाहिए जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगो तक आपकी वीडियो पहोच सके।
और अगर आप चाहे तो पैसे देकर भी अपनी video को promote करवा सकते है। इसके लिए आप google ads, facebook ads और instagram ads का उपयोग कर सकते है।
निष्कर्ष
आपको समझ मे आ गया होगा कि YouTube Channel को Fast Grow Kaise Kare, और अगर आपको यह जानकारी पसन्द आई हो तो इसे share जरूर कर दे। Youtube channel को तेजी से grow करने में ये सभी तरीके आपकी बहोत help करेगे। आज की पोस्ट में बस इतना ही और भी helpful जानकारियों के लिए आप हमारी और भी पोस्ट पढ़ सकते है।
5 Comments
Very helpful information
ReplyDeleteGood
ReplyDeletethanks sir
ReplyDeletethanks
ReplyDeleteThanks..
ReplyDelete