दोस्तों क्या आपको समझ में नहीं आ रहा कि कौन से Keyword पर काम करें Keyword Research कैसे करे तो मैं आपको Free Keyword Researching Tool for SEO के बारे में बताने जा रहा हू जिस से कि आप Keyword Research कर पाएंगे।
फ्रेंड्स जब भी हम कोई Website/Blog बनाते है तो इसके बाद हमारे दिमाग मे एक ही ख्याल आता है कि इसे Rank कैसे कराये। Website/Blog को Rank करने में Keyword का ही काम होता है। Keyword के बिना आप अपना Blog/Website Rank नही कर पाएंगे।
Keywords ही हमारे Blog को Rank करते है आप चाहे जितना अच्छा SEO कर लीजिए फिर भी कोई फायदा नही होगा। मैं ऐसा नही कह रहा हु की SEO (Search Engine Optimization) बेकार है बल्कि मैं यह कह रहा हूँ कि अगर आपके Blog/Website में Keyword ही नही होगी तो SEO क्या करेगा।
Keyword
Research को भी आप एक तरह से SEO का ही पार्ट कह सकते है क्योंकि दोनों एक दूसरे के बिना कुछ नही कर सकते। इस लिए हमे किसी भी Topic पर Post/Article लिखने से पहले उस Keyword के बारे में पूरी तरह से Research कर लेनी चाहिए।
फ्रेंड्स अब आप सोच रहे होंगे कि ये होगा कैसे क्योकि हर कोई Keyword Researching Tools को खरीद नही सकता ये बहोत महेंगे होते है। तो मैं आपको आज यही बताने वाला हूं कि आप Free Keyword Research कैसे कर सकते है।
Keyword
Research कैसे करे?
जब भी आप लोग Post/Article लिखने के बारे में सोचते है तो आपके सामने तो बहोत सारे Keyword होते है आप किसी पर भी Post लिख सकते है।
लेकिन आपको ऐसा नही करना चाहिए सबसे पहले आपको Keyword Research करना चाहिए। Keyword Research में आपको इन 3 चीजों का ध्यान रखना चाहिए-
- Search Volume
- SEO Difficulty
- CPC
1.
Search Volumes
Search Volume का मतलब होता है कि कोई Keyword महीने में Google पर कितनी बार Search किया जाता है। उसे ही Search Volume कहते है।
मान लीजिए Keyword Research कैसे करे? यह एक Keyword है इस पर आपको Post/Article लिखना है। तो सबसे पहले आपको यह देखना पड़ेगा कि यह Keyword महीने में Google पर कितनी बार Search हो रहा है।
इस
Keyword की Search Volume कितनी है अगर यह Keyword महीने में Google पर 1000 बार Search किया जाता है तो इस Keyword की Search Volume 1000 मानी जाएगी।
2.
SEO Difficulty
SEO Difficulty का मतलब होता है कि किसी भी Keyword पर कितना Competition है और उन पर rank करना कितना मुश्किल है। यह 1 से 100 तक बताई जाती है।
अगर किसी Keyword की SEO Difficulty 25 है तो इसका मतलब है कि उस Keyword पर Competition कम है और उस पर अपनी Blog Post को Rank कराना Easy है। इसके बाद यह नंबर जितना बढ़ेगा Competition उतना ही बढ़ता जायेगा।
3.
CPC
CPC (Cost Per Click) मतलब होता है कि अगर आपने Google AdSense की Ads का उपयोग करते है तो आपने जिस भी Keyword पर Post लिखी है। उस Post पर दिखाए जा रहे Ads पर Click के लिए आपको कितने रुपये मिलेंगे यह CPC ही तय करता है।
Example:- मान लीजिए कि Keyword Research कैसे करे? यह आपका Keyword हैं इस पर आप Post लिखना चाहते है। तो आपको यह देखना होगा कि इस Keyword पर आपको कितना CPC मिलेगा या आसान शब्दो में कहे तो आपको कितना पैसा मिलेगा।
ये सभी जानकारियां पाने के लिए आपको एक Keyword Research Tool की जरूरत पड़ती है। बिना Tool के आप लोग नही पता लगा सकते कि Keyword का Search Volume कितना है, CPC कितना है, और SEO Difficulty कितना है।
मैं आपको यही बताने वाला हू की आप लोग किस Keyword की मदत से Keyword Research कर सकते है। वैसे तो बहोत सारे Keyword Researching Tool है लेकिन उनका उपयोग करने के लिए आपको पैसे खर्च करने पड़ेंगे। पर आज मैं आपको एक ऐसे Keyword Researching Tool के बारे में बताऊंगा जिस से आप Free में Keyword Research कर पाएंगे।
Keyword
के प्रकार (Types of Keyword)
Keyword को हम 3 भागो में बाट सकते है:
- Head Keywords
- Body Keywords
- Long Tail Keywords
1. Head Keywords
Head Keyword का मतलब है जो सिर्फ एक शब्द (Word) के होते है। जैसे कि "Money" यह बहोत ही ज्यादा Search होने वाला Keyword है। और ये जो एक शब्द (Word) वाले Keyword होते है इन पर Competition बहोत ज्यादा होता है। मैं आपको सलाह देना चाहता हु की आपको इनपर कतई काम नही करना चाहिए।
2. Body Keyword
Body Keywords दो शब्दों
(Words) के होते हैं वह Body Keywords कहलाते हैं जैसे कि "Make Money" आदि। इन Keywords पर भी Competition ज्यादा होता है लेकिन Head Keywords से कम।
3. Long Tail Keywords
Free Keyword Research Tool for SEO, How to Make Money
Online इनको Long Tail Keywords कहा जाता है। इस तरह के Long Keywords पर Competition बहोत कम होता है। इन Keywords पर आप बहोत ही आसानी से Rank करा सकते है।
मैं आपको यही सलाह दूँगा की आपको हमेशा Long Tail Keywords पर ही काम करना चाहिए। आप शुरुआत में
Long Tail keywords को ही target करें।
Free
Keyword Research Tool for SEO
Keywords Research करने के लिए बहोत सारे तरीके है। जिनसे आप Keyword Research कर सकते है मैं आपको बता रहा हूं कि Keyword Research करने के लिए Free Keyword Researching
Tool आप नीचे देख सकते है-
Ubersuggest
Ubersuggest
Keyword Research के लिए बहोत ही अच्छा Tool है। इस से आप आसानी से Keyword Research कर सकते है। और अपने Blog/Website को Rank करा सकते है। आप लोगो को Ubersuggest Use कैसे करने है इसके बारे में बता देता हूं-
Step
-1: सबसे पहले आपको अपना Keyword पता करना है जिस पर आप Article/Post लिखने के बारे में सोच रहे है। उस Keyword को आप Ubersuggest पर Search करेगे। मान लीजिए आपका Keyword Make Money Online है। तो सबसे पहले आपको Ubersuggest पर जाना है
Step
-2: Search Box में Keyword डालना है, उसके बाद अब आपको अपनी Target Country Select करना है, और अब Search पर Click कर देना है।
Step
-3: Search करने के बाद आपके सामने वही चीजे दिखाई देगी जो हमने ऊपर बताया था- Search Volume, SEO
Difficulty और CPC। Paid Difficulty पर आपको ध्यान देने की कोई जरूरत नही है। पर वैसे तो Ubersuggest का सारा Data सही होता है CPC को छोड़कर इसमे थोड़ा बहोत फर्क हो सकता है।
इस
Keyword पर आप लोग देख सकते है Search Volume कितना ज्यादा है। वही इसकी SEO Difficulty भी ज्यादा है जिसके कारण आपको इस Keyword पर Rank कर पाना मुस्किल है।
Step
-4: अब आप अगर चाहते है कि इसी Keyword के जैसा और अच्छा Tail मिल जाए तो आपको बाये तरफ Keyword Ideas का option मिलेगा उस पर आप click करेगे तो आपके keyword से मिलते जुलते और भी Keyword मिल जाएंगे ऊपर इमेज में आप देख सकते है।
How
To Choose Best Keyword
दोस्तों अब आपके पास एक बड़ी list आ चुकी है keywords की। इसमें बहुत सारे keywords हैं लेकिन आपको इनमें से कोई एक focus keyword चुनना है और कुछ ऐसी keyword चुनना है जो कि आप एक post में target कर सको।
फ्रेंड्स जैसा कि मैंने पहले ही बताया है कि Search Volume और SEO Difficulty के आधार पर ही आपको अपना Focus keyword Select करना है। तभी आप rank करा पाएगे। इस लिए जिस Keywords का Search Volume ज्यादा हो और SEO Difficulty कम हो आपको उन्ही Keywords पर काम करना चाहिए।
अब बात करते हैं ऐसी keywords की। आपको एक ही post में कई सारे keywords target करने चाहिए। जैसे कि अगर आपका keyword है "make money
online" तो आप इसे "make money online in
India" एक साथ दो keywords को target कर सकते हैं।
आपको
Title, Subheading, Description पर बहोत ज्यादा Keyword नही डालने है। आपको सिर्फ ये कोसिस करनी है कि आपका जो Focus keyword है वो आपके title, subheading,
description पर आए इस से आपकी ranking बढ़ेगी।
इसके अलावा Google खुद अपने आप आपके Article/Post को Analyst करेगा और वो खुद आपके Article/Post को अलग अलग keywords पर rank करेगा। और खास कर आपको एक ही पोस्ट में अलग-अलग मतलब वाले keywords को इस्तेमाल नहीं करने हैं इससे Google का crawler confuse हो सकता है।
दोस्तो यह पोस्ट Keyword Research कैसे करे? आपको कैसी लगी। हमे जरूर कॉमेंट में बताए और यदि पोस्ट पसंद हो तो शेयर करना ना भूलें। अगर इस पोस्ट के लिए कुछ सुझाव देना चाहते हो तो कमेंट करे।
1 Comments
Most Useful Article for Blogging
ReplyDelete