>>>>> Welcome to ANMOL BLOGS >>>>> This Website is best viewed in latest version of Google Chrome Browser >>>>> Blogger में Professional Guest Post Page कैसे बनायें?

Subscribe Us

Header Ads

Blogger में Professional Guest Post Page कैसे बनायें?

Blogger में Professional Guest Post Page कैसे बनायें?

दोस्तों आज हम जानेंगे की Blogger Website में Professional Guest Post Page कैसे बनायें? Guest Post Page को अगर आप अपने Site पर लगाते हैं तो आपको इसका बहुत फायदा होगा.

 

Guest post page का option अगर आपकी website पर होगा तो आपको बिना मेहनत किये लिखे लिखाये post/article मिलेंगे. आपको अब उन posts को अपनी site पर publish करना होगा, और जो कोई भी आपको guest post भेजेगा.

 

Blogger में Professional Guest Post Page कैसे बनायें?

 

दोस्तों आपको guest post में भेजने वाले कि site का link add करना होगा. फ्रेंड्स इससे ये होगा कि आपको एक post मिल जाएगी, और भेजने वाले को आपकी website से do-follow backlink मिलेगा.

 

Guest post से bloggers के साथ अच्छे रिश्ते और पहचान बनती हैं. जो कि आपको success होने के लिए बहुत जरूरी हैं.

 

Guest Post क्या हैं?

 

Guest post होता क्या हैं? Guest post का उपयोग अपने website की authority को बढ़ाने के लिए किया जाता हैं. इससे आपके website का DA (Domain Authority) PA (Page Authority) high हो जाता हैं.

 

DA और PA बढ़ाना website की ranking के लिए बहोत जरूरी हैं. आपकी site की authority ज्यादा होगी तो आप किसी भी site को आसानी से नीचे कर के अपने post/article को रैंक करवा सकते हैं.

 

Website की authority यानी कि कि Domain Authority और Page Authority बढ़ाने के लिए guest post सबसे अच्छा रास्ता हैं. आपको करना क्या होता है Guest post में आपको एक unique post लिखना होता हैं, और फिर उस post को आपको किसी high authority वाली website पर publish करवाना होता हैं.

 

आपके guest post में आपकी website का link भी add किया जाएगा, और उस link से आपको traffic भी मिलेगा. साथ ही आपकी website की authority भी बढ़ने लगेंगी.

 

Blogger में Guest Post Page कैसे बनाये?

Guest post page कैसे बनाये? blogger Guest post page में आपको अपने नियम और सर्ते लिखनी पड़ती हैं.

 

उदाहरण:-

  • Post Copy किया हुआ content नही होना चाहिए, 100% Unique होना चाहिए.
  • Post या article आपके द्वारा लिखा हुआ होना चाहिए, Generate किया हुआ और Spin किया हुआ content नही होना चाहिए.
  • Post से सम्बंधित कम से कम one Image जरूर होना चाहिए.
  • Post कम से कम 700 Words से अधिक का होना चाहिए.
  • Post काम की होनी चाहिए, जिससे कि किसी की help हो सके.
  • Post में सही जानकारी (right information) होनी चाहिए.
  • Post में Adult content चीज़े नही होनी चाहिए.

 

Blogger में Guest Post Form कैसे लगाएं?

अपने Blogger website में guest post form page लगाने के लिए, आपको नीचे दिए गए steps को follow करना हैं:

सबसे पहले इस Website पर आप जाओ - Untitled Form

अब आपको Personal वाले Option पर click करना हैं.

अब Blank वाले + icon पर click करना होगा.

अब आपको Untitled form की की जगह पर Submit your guest post लिखना हैं.

इसके बाद Question की जगह पर अपना Name लिखना है, और right side में short paragraph select करना हैं.

इसके बाद अब + Icon पर क्लिक करना हैं

आपसे फिर Question पूछा जाएग, तो आप अपना email id लिख सकते हैं.

इसी तरह आपको एक - एक करके Form भरते जाना हैं.

 

Also Read:

 

निष्कर्ष

दोस्तो यह पोस्ट Blogger में Professional Guest Post Page कैसे बनायें, आपको कैसी लगी। हमे जरूर कॉमेंट में बताए। जिससे हमारा मनोबल बढे और हमे पता चले कि आप लोगो को कैसी पोस्ट पसंद है। और यदि पोस्ट पसंद हो तो शेयर करना ना भूलें। अगर इस पोस्ट के लिए कुछ सुझाव देना चाहते हो तो आप मुझसे कमेंट कर सकते हैं।

Post a Comment

1 Comments