>>>>> Welcome to ANMOL BLOGS >>>>> This Website is best viewed in latest version of Google Chrome Browser >>>>> New Blog/Website पर Unlimited Organic Traffic कैसे लाएं?

Subscribe Us

Header Ads

New Blog/Website पर Unlimited Organic Traffic कैसे लाएं?

Website पर Unlimited Organic Traffic कैसे लाएं?


फ्रेंड्स इस article में हम जानेगे की New Blog या Website पर Organic Traffic कैसे लाएं, इसके बारे में पृरी जानकारी विस्तार में बताऊगा। इस post में बताई गई जानकारी को आप सही से Follow करेगे तो आपके Blog/Website पर Unlimited Traffic आएगा।

 

आपने भी एक Blog या Website जरूर बनाया होगा, फिर चाहे वो Blogger पर हो या Wordpress पर। दोस्तों एक Blog बनाना बहोत ही आसान है लेकिन Blog पर Traffic लाना उतना ही मुश्किल काम है।

 

इस लिए मैं आज आप लोगो को 15 Tips देने वाला हु जिनका उपयोग आपको अपने Blog या Website पर करना है। New Blog या Website में Traffic कैसे लाएं आपके इस सवाल का जवाब आज आपको मिल जाएगा। आप इस article को ध्यान से पूरा पढ़ लीजिये, आपको अपने Blog को Rank करवाने में बहोत हेल्प मिलेगी।

 

New Blog/Website पर Unlimited Organic Traffic कैसे लाएं?

 

आप लोगो को ऐसे Secrets बात बताने वाला हु जो शायद ही आप लोगो को मालूम होंगे, जो Secrets मैं आपको बताऊगा मैं खुद इसका उपयोग करता हूं। जब आप भी यहां बताए गए Secrets को follow करेगे तो आपके Blog पर भी धीरे - धीरे Traffic आना शुरू हो जाएगा।

 

जब भी हम कोई भी Blog या website बनाते है, तो उसमें एक भी Traffic नही होता है। अगर आपको Blogging के बारे के कुछ नही पता तो आपको महीनों लग जाएंगे आपको Traffic लाने में और ऐसे में बहुत सारे लोग Blogging छोड़ देते है।

 

Traffic आने की वजह से बहोत से Bloggers परेसान रहते है क्योंकि आपके Blog पर Traffic नही होगा तो आप Earning नही कर पाएंगे। इस लिए Bloggers यही search करते रहते है कि Blog पर Traffic कैसे लाएं.

 

बहोत से लोगो को मैने देखा है जो आज Post लिख के Publish करते है और 2 से 3 दिन बाद अपनी उसी Post को Google पर search करने लगते है कि Post Rank हुई या नही। अगर आप लोग भी ऐसा करते है तो मैं आपको बता देता हूं आप गलत है।

 

फ्रेंड्स किसी भी Post को Google पर Rank होने में कम से कम one Month से 3 Month तो लग ही जाता है। वो भी अगर आपने सही से Keywords का उपयोग किया होगा तब। अगर आप Blogging करना चाहते है तो सबसे जरूरी चीज है धैर्य (Patience). जब आप धैर्य रखना सीख जाओगे तो समझ लेना आप Succesfull Blogger जल्द ही बनने वाले है।

 

New Blog/Website पर Unlimited Organic Traffic कैसे लाएं?

 

1. Create Quality Content

फ्रेंड्स जहाँ पर भी Blog की Ranking या फिर Google Adsense Approval की बात आती है, तो हर जगह आपने पढ़ा और सुना होगा कि Quality Content लिखे। तो क्या आप जानते है कि आखिर ये Quality Content क्या होता है।

 

आसान शब्दों में अगर कहूं तो Quality Content में आप जिस भी Topic पर Post लिख रहे है। पहले उसके बारे में पृरी तरह से Research कर ले, उसके बारे में फायदे - नुकसान और फिर उस पर post लिखे पृरी जानकारी के साथ।

 

और कभी भी बड़े - बड़े paragraph लिखें, 2 - 3 लाइन में ही paragraph को खत्म करने की कोसिस करे। जैसे आप इसी Article को देख सकते है। ऐसे Post लिखने से लोगो को पढ़ने में बहोत आसानी होती है।

 

Post लिखने में आपको Normal Fonts का ही उपयोग करना चाहिए जिससे कि लोग आसानी से पढ़ सके और समझ सके, और Stylish Font का उपयोग कतई करे।

 

2. Use Web Push Notification

आप सभी लोग Youtube के बारे में तो जानते ही होंगे और बहुत सारे Youtube channel को सब्सक्राइब भी कर रखा होगा। तो आपने जो भी Channel subscribe किये होंगे उनपर जब भी New Video Upload की जाती है।

 

तो आपके Mobile पर Notification जाता है। ठीक उसी तरह आप अपने Blog पर Web Push Notification का उपयोग कर सकते है। जिससे कि जितने भी लोग आपके blog को subscribe कर लेंगे, तो आप जब भी कोई Post publish करेगे। तो सभी के पास Notification जाएगा और वो लोग आपकी Post को पढ़ने जाएंगे। इससे आपको बहोत ही तेजी से traffic मिल जाएगा।

 

New Blog/Website पर Unlimited Organic Traffic कैसे लाएं?

 

3. Update Your Post Regularly

आपको अपनी Post को समय - समय पर update करते रहना चाहिए। जैसे कि मान लीजिए आपने कोई Post Publish किया था, और वो 25th नंबर पर rank कर रहा है। और आप सोच रहे है कि ये 1st number पर rank करे तो वो खुद से rank नही होगा।

 

इसके लिए आपको उसको update भी करते रहना होगा। आप उस पर images, video या फिर और भी जानकारी लिख कर उसे update कर दे। तब जाकर आपको दिखेगा की आपकी post की ranking बढ़ रही है। साथ ही अगर आप backlinks भी बना लेते है तो और भी ज्यादा rank होने के chance बढ़ जाएंगे।

 

इस लिए फ्रेंड्स समय - समय पर अपनी post को update करते रहना चाहिए और साथ ही regular post भी publish करते रहना चाहिए।

 

4. Build Your Blog Authority

आप Google पर कोई भी keyword search करेगे तो search results में जो भी website आपको सबसे पहले page पर दिखाई देती है, वो सब authority sites ही होती है। आपको भी अगर अपने Blog की authority बनानी हैं तो उसके लिए आपको अपने domain की rating को बढ़ाना होगा।

 

दोस्तों DR (Domain Rating) को बढ़ाने के लिए आपको अपने blog पर regular post publish करना होगा और साथ ही other site से links भी लेते रहने है। ऐसा करने से आपके blog पर धीरे-धीरे organic traffic आने लगेगा और साथ ही आपके blog की domain rating भी बढ़ने लगेगी। इस तरह आपका authority blog बन जाएगा।

 

5. Use Quora & Medium

Blog पर traffic लाने के लिए ये दोनों site best है साथ ही यहा से आपको high quality backlinks भी मिलेगा। जितने भी bloggers है सभी लोग इसका उपयोग करते है।

 

Quora एक question & answer site है। सबसे पहले आपको यहा पर अपना account बनाना पड़ेगा, उसके बाद आपको कुछ भी जानना हो तो आप अपना question पोस्ट कर सकते है आपको उसका answer मिल जाएगा।

 

और आपको बहोत सारे question भी मिलेंगे अगर आपको उनका answer पता हो तो आप answer दे सकते है और उसी के साथ अपनी post का link भी add कर सकते है, जिससे आपको traffic मिलेगा।

 

Medium.com पर भी आपको अपना account create करना होगा उसके बाद आपको अपनी post से related छोटी सी post लिखनी होगी और उस post में अपने blog post का link add कर देना है। इस तरह आपको यहा से traffic के साथ - साथ high quality backlinks भी मिलेगा।

 

New Blog/Website par Unlimited Organic Traffic kaise laye?

 

6. Accept Guest Post

आप अगर अपने Blog पर regular post नही publish कर पा रहे है तो आप अपने blog पर एक Guest post का page add कर सकते है। और उस पर guest post के सभी नियम भी लिख दे।

 

जैसा कि आप किस topic पर, किस language पर guest post accept करेंगे। इसके बाद जिसे भी आपके blog पर guest post करनी होगी वो आपको contect कर लेगा। इससे आपको एक post मिल जाएगा और जो guest post करेगा उसे आपके ब्लॉग से do follow backlink मिल जाएगा।

 

7. Write On Trending Topics

अगर आप बहोत सारे post लिख चुके है फिर भी आपके blog पर traffic नही रहा है तो अब अब आपको tranding topic पर post लिखना चाहिए।

 

Tranding topics को find करने के लिए आप google trands का उपयोग कर सकते है। आपको यहा से बहोत से tranding topics मिल जाएंगे साथ ही उन topics को कितना लोग search करते है ये भी पता चल जाएगा।

 

8. Social Media Branding

अगर आपने अभी तक अपने Blog की Social Media Branding नही की है तो अब start कर दीजिए। इसके लिए आपको अपने blog के नाम से सभी social media पर account बना लेना है।

 

आप जो भी content अपने blog पर publish करेगे तो उसे अपने social media account पर शेयर जरूर करे, और social media accounts पर pages बना कर उनमे blog का link add कर दे। इससे आपको high quality backlink और साथ ही traffic भी मिलेगा। और आपके blog की पहचान भी बनेगी।

 

9. Create Video on YouTube

अगर आपका कोई youtube channel भी है, तो आप जिस भी topic पर blog post लिख रहे है। same उसी topic पर आपको youtube पर video भी बनानी है।

 

और उसी video के discription में अपने blog post का link add कर दे, जो लोग आपकी video देखने आएंगे उनमे से कुछ लोग आपके blog को भी जरूर visit करेंगे। और साथ ही अपनी video को अपने blog post पर भी embed कर सकते है। इस तरह आप youtube से भी बहोत ज्यादा traffic ला सकते है अपने blog या website पर।

 

10. Create Facebook Group

आपको अपने Blog के नाम का एक facebook group भी create कर लेना चाहिए। और वहा पर अपने blog से related content post करना है।

 

धीरे-धीरे आपके group पर लोग जुड़ने लगेंगे और आपके website पर भी visit करने लगेंगे। आपको अपने blog के topic से related facebook groups भी join कर लेना चाहिए। इससे आपको बहोत ही ज्यादा फायदा होगा। आप जानते ही है facebook कितना popular है। वहा से आपको unlimited traffic मिल सकता है।

 

11. Blog Design

आपके blog पर अगर visitors नही रहे है या रुक नही रहे है, तो इसका कारण आपका blog design भी हो सकता है। इस लिए आपको अपने blog को design करने के लिए एक अच्छा सा template या theme use करना चाहिए।

 

आपको बहोत सारे templates मिल जाएंगे free में और आप चाहे तो कोई template buy भी कर सकते है। इनका उपयोग करने से आपके blog का डिज़ाइन अच्छा हो जाएगा।

 

12. Use Question Hub

फ्रेंड्स Blog पर traffic लाने का Question Hub सबसे अच्छा टूल है। आप google question hub की मदत से बहोत ज्यादा traffic ला सकते है।

 

यहा पर बहोत सारे Questions मिलते है, आपको आपके blog के topic से related भी बहोत सारे question मिल जाएंगे। अगर उन question से related आपके blog पर post हो तो आप उसका link add कर सकते है।

 

इस तरह आपको traffic मिलेगा। साथ ही यहां पर बहोत सारे ऐसे भी questions मिलेंगे जिनका answer google पर नही है। तो आप इनपर post लिख सकते है।

 

इस तरह आप अपने New Blog पर Unlimited traffic ला सकते है।

 

13. Increase Blog Speed

अगर आपके blog की loading speed slow है तो उसे उसे जल्द से जल्द fast load बनाने की कोसिस करे। यह आपके blog ranking के लिए बहुत ही जरूरी है।

 

आपके blog पर अगर traffic भी रहा होगा तो आपके blog speed slow होंने की वजह से visitor आपके blog को छोड़ कर किसी और साइट पर चले जाएंगे।

 

14. Create Attractive Post Title

दोस्तों आप अपने Blog के post title को जितना ज्यादा attractive बनाओगे उतना ही ज्यादा traffic आपकी site पर आएगा। आप google search console पर देख सकते है कि आपकी कौन कौन सी post किस keyword पर rank कर रही है।

 

मान लीजिए आपकी कोई post 7th नंबर पर रैंक कर रही है, ऐसे में अगर आपका title attractive होगा तो लोग आपकी ही post पर click करेंगे और आपका CTR भी बढ़ेगा। जिससे कि आपकी post धीरे धीरे ऊपर आती जाएगी।

 

जिसकी वजह से आपको unlimited traffic मिल सकता है अगर आपके उस post की searches ज्यादा होगी। इस लिए title को attractive बनाने की कोसिस करें।

 

15. Add Newsletter Widget

जब आप अपने ब्लॉग को Design करते है तो आप Blog के Home Page पर Footer में एक Newsletter Widget लगा सकते है, ऐसा करने से जब यूज़र आपका Blog subscribe करते है।

 

तो आपके पास उनके ईमेल होते है आप उनको Email भेज कर अपने सभी New Post की जानकारी User तक बहुत ही आसानी से पहुँचा सकते है। यह तरीका बहुत से Bloggers इस्तेमाल करते है आपने खुद भी इस चीज़ को देखा होगा।

 

यह भी पढ़े:

 

निष्कर्ष

दोस्तों आज मैंने आपको बताया कि आप अपने New Blog/Website पर Unlimited Organic Traffic कैसे लाएं? अगर आपके blog पर traffic नही रहा है तो आप इन तरीकों का उपयोग कीजिये आपको इसका result जल्द ही दिखने लगेगा।

 

यह पोस्ट आपको कैसी लगी। हमे जरूर कॉमेंट में बताए। जिससे हमारा मनोबल बढे और हमे पता चले कि आप लोगो को कैसी पोस्ट पसंद है। और यदि पोस्ट पसंद हो तो शेयर करना ना भूलें। अगर इस पोस्ट के लिए कुछ सुझाव देना चाहते हो तो कमेंट करे।

Post a Comment

3 Comments

  1. nice information diya hai aapne..

    ReplyDelete
  2. Bahut achchha post likhte hai aap sir.. yese hi jankari dete rahiye...

    ReplyDelete
  3. Great sir pahli baar achchi post mili thanks

    ReplyDelete