हेल्लो फ्रेंड्स यदि आप नए Bloggers हैं और आप अपने वेबसाइट से पैसा कमाने की सोच रहे हैं। तो आप अपने वेबसाइट से बहुत तरह से पैसे कमा सकते हो। इस Article में हम बात करने वाले है Best Ad Network for Blogger/Website In Hindi 2021 के बारे में। बेस्ट 10 ads नेटवर्क कौन - कौन से हैं जिसके ads आप अपने blog/website पर लगाकर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।
Best Ad Network for Website in India
आपको बता दू कि बहुत से ads network की कुछ शर्ते है। जिनको आपको मानना होता है। पर आज मै आपको ऐसे भी ads नेटवर्क बताऊंगा। जो तुरंत आपके site को approval दे देते हैं।
1. Google AdSense
फ्रेंड्स यह दुनिया का सबसे ज्यादा लोकप्रिय और valid ads करने वाला ad नेटवर्क है। google ads को manage करना बहुत ही सरल है। क्योंकि यह अलग - अलग साइज में ads दिखा सकते हैं।
google ad network में आप ऑटो ads सेट कर सकते हैं। जिससे ये आपके website के हिसाब से ads दिखाता है। लेकिन Google AdSense से approval पाना बहुत ही कठिन है। पर यदि आप इसके सभी गाइडलाइन को फॉलो करते है तो आपको आसानी से approval मिल जाएगा।
इसका
minimum payout $100 है। जो कि चेक, eft, wire ट्रांसफर के साथ और बहुत source से payout मिल जाते है।
2. Media.net
media.net गूगल एडसेंस के बाद दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा ad नेटवर्क है। यह छोटे पब्लिशर के लिए बहुत ही अच्छा एड नेटवर्क है। और यह भी गूगल एडसेंस की तरह quality content और बहुत से फॉर्मेट में ad शो करता है।
इसका
approval मिलना गूगल एडसेंस से बहुत ही आसान है। इसके लिए बस आपके पास एक quality content वाला इंग्लिश में ब्लॉग होना चाहिए। क्योंकि यह हिन्दी ब्लॉग को approval नहीं देता है और यह high revenue देने के साथ साथ ही मोबाइल फ्रेंडली एड भी शो करता है।
इसका
minimum payout 100$ है। जो कि paypal, web money के द्वारा आप ले सकते है।
3. bidvertiser
अगर आपको किसी भी कारण से आपके blog को google adsense से approval नहीं मिला है। तो bidvertiser एक बहुत ही अच्छा ऑप्शन है। क्योंकि इसका minimum payout $10 है। जो कि paypal, बैंक अकाउंट, चेक के द्वारा निकाला जा सकता है।
यह इसीलिए भी अच्छा ad network है क्योंकि यह बहुत ही पुराना और भरोसेमंद ad network है। इसके लिए आपके पास paid ब्लॉग होना चाहिए। क्योंकि यह फ्री ब्लॉग को approval नहीं देता है। और इसके पास भी banner ad से लेकर और बहुत सारे फॉर्मेट्स मौजूद है।
4. Infolinks
Infolinks ad network का सबसे अच्छी बात यह है कि इसका उपयोग आप google adsense के साथ भी कर सकते है। इसका उपयोग आप बड़े आसानी के साथ कर सकते है। और इसका approval पाना भी थोड़ा आसान है।
यदि आप के पास USA और UK जैसे area से अच्छे traffic आ रहे है। तो आप infolink से अच्छा पैसा earn कर सकते हैं।
इस ad
network का minimum payout $50 है। यह पेमेंट के अनेकों options देता है। आप चाहे तो paypal, wire money या wire transfer से payout ले सकते हैं।
5. Adsterra
यह ad
network इस समय बहुत तेजी से विकसित होने वाला ad network है। यह भी बहुत से अलग अलग फॉर्मेट्स में एड दिखती है।
इसका
approval मिलना बहुत ही आसान है। इसके लिए बस आपके ब्लॉग में कम से कम चार पांच क्वालिटी पोस्ट होने चाहिए।
इसके लिए एक बार रिक्वेस्ट करने पर लगभग 1 घंटे से 24 घंटे के अंदर आपको approval दे देता है। और यह highest CPM के साथ काम करता है।
इस ad
network का minimum payout अलग अलग अकांन्यूट में अलग-अलग है। जो कि $5 से $100 तक है।
6. Adnow
adnow एक
native advertising एड नेटवर्क है। इस ad network का सबसे अच्छी बात यह है की आपका blog कैसे भी हो यह तुरंत approval दे देता है।
लेकिन यदि आप कहीं से content कॉपी किए होंगे। तो यह आपके site को review करता है।
यह भी अपने Publisher को अनेकों फॉर्मेट में एड शो देता है। और इसके minimum payout $20 है।
7. Propeller ads
Propeller ads नेटवर्क छोटे
Bloggers के लिए बहुत ही अच्छा ad network है। क्योंकि इसका ad बहुत से अलग - अलग फॉर्मेट में आता है। और इसका cpm भी दूसरे ad network के मुकाबले बहुत high होता है।
इसका
minimum payout $100 है। और यह ऑटो ads भी शो करता है। जिससे कि छोटे bloggers को एड दिखाने में दिखने में ज्यादा प्रॉब्लम नहीं आती है।
8. Revenuehits
Revenuehits ad network पर आप अपने ब्लॉग को आसानी से approval करा सकते हो। पर आपको बता दे यह कोई भी इंप्रेशन या क्लिक पर पैसा नहीं देता है। बल्कि यह पूरे complete एक्शन का पैसा देता है।
और इस ad network का minimum payout paypal के लिए $20 है। जबकि वायर ट्रांसफर के लिए 500$ है।
9. Conversant Media
Conversant Media cpm देने के मामले में आजकल का दुनिया का बहुत ही अच्छा ad network है। अगर आपके blog पर quality content है तो आप इस ad network से approval ले सकते है। इसके approval के लिए आपके blog/website पर लगभग 3000 impression per month होने चाहिए।
इसका
minimum payout $25 है। जो कि paypal, web money के साथ साथ और बहुत से payout कर सकते है।
यह ad
network propeller ad के तरह काम करता है।
10. Hilltops ads
Hilltops ads एक cpm ad नेटवर्क है। इसके पास बैनर ads से लेकर तरह तरह के फॉर्मेट्स एड है। जिससे bloggers अपने हिसाब से लगा सकते है। यह मीडियम और high traffic वाले bloggers के लिए बहुत ही अच्छा एड नेटवर्क है।
इसके पास anti ad blocker टेक्नोलॉजी है। जिससे ब्लॉगर्स को अच्छा रेवेन्यू देता है।
इस ad
network का minimum payout $50 है। जो कि payoneer, bitcoin को भी सपोर्ट करता है। और इसकी खास बात यह है कि यह other एड नेटवर्क की तरह कोई transaction चार्ज भी नहीं लेता है।
यह भी पढ़े:
निष्कर्ष
दोस्तो यह पोस्ट Best Ad Network for Blogger/Website In Hindi 2021 आपको कैसी लगी। हमे जरूर कॉमेंट में बताए। जिससे हमारा मनोबल बढे और हमे पता चले कि आप लोगो को कैसी पोस्ट पसंद है। और यदि पोस्ट पसंद हो तो शेयर करना ना भूलें। अगर इस पोस्ट के लिए कुछ सुझाव देना चाहते हो तो कमेंट करे।
0 Comments